बिहार चुनाव: JMM ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान, कहा- RJD ने की है मक्कारी
जेएमएम की तरफ से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया और कहा गया कि आरजेडी ने मक्कारी की है. इसलिए हम कम सीटों पर ही सही लेकिन अकेले चुनाव लड़ेंगे.

पटना: हम, आरएलएसपी, वीआईपी के बाद अब जेएमएम ने भी महागठबंधन से किनारा कर लिया है. झारखंड में जेएमएम के साथ सरकार का हिस्सा आरजेडी ने जेएमएम को बिहार चुनाव में झारखंड से जुड़ी कुछ आदिवासी बहुल सीटों पर समर्थन देने और गठबंधन में शामिल करने की बात कही थी. लेकिन आज जेएमएम की तरफ से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया और कहा गया कि आरजेडी ने मक्कारी की है. इसलिए हम कम सीटों पर ही सही लेकिन अकेले चुनाव लड़ेंगे.
अब इस घटनाक्रम से झारखंड में आरजेडी-जेएमएम की गठबंधन टूटने की कगार पर है. फिलहाल झारखंड में जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन है. बता दें कि महागठबंधन ने जब सीटों का ऐलान किया था तभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारे हिस्से में 144 सीट आई है जिसमें हमें वीआईपी और जेएमएम को भी सीट देना है.
हालांकि, उनके इस घोषणा के बाद वीआईपी ने तत्काल ही तेजस्वी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए महागठबंधन से किनारा कर लिया था. जबकि आज जेएमएम ने भी आरजेडी पर मक्कारी का आरोप लगाते हुए महागठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अब महागठबंधन में केवल आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियां बच गईं हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















