Bihar Election: जगदानंद सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- हार के डर से लालू यादव की नहीं होने दे रहे जमानत
जगदानंद सिंह ने कहा कि सरकार को बिहार की जनता से भय है. भय का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि जब तक चुनाव खत्म नहीं हो जाएगी तब तक वे लालू प्रसाद जी को भी निकलने नहीं देंगे.

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का जनसभा और प्रत्याशियों का गांव-गांव जाकर वोट मांगने का सिलसिला जारी है. ऐसे में शनिवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के वीरेन्द्र सिंह राठौर और कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश कैमूर के कुदरा के में मोहनिया विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी संगीता कुमारी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
सभा को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि आनंद मोहन जी को दो-तीन दिन के भीतर उठाकर सहरसा जेल से भागलपुर ले गए. सरकार को यह डर था कि अगर वे सहरसा में रहे तो चुनाव प्रभावित करेंगे. ऐसे में रात को 2:00 बजे उन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया. लेकिन रात में कभी भी किसी कैदी को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाता है.
उन्होंने कहा कि सरकार को बिहार की जनता से भय भी है. भय का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि जब तक चुनाव खत्म नहीं हो जाएगी तब तक वे लालू प्रसाद जी को भी निकलने नहीं देंगे. अगर इन लोगों को शर्म होती तो मैदान-ए-जंग में आमने-सामने लड़ाई लड़ते. अनंत सिंह अब तक इन लोगों के लिए आनंद के कारण थे.
जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बनाने में इन लोगों का योगदान था. नीतीश कुमार ने 10 सालों के अंदर शराब पीने की जो आदत डाली उन आदतों के कारण अगर कुछ बच्चे उन्हें छू देते थे तो मुंह के चेहरे और गंध देखकर जेल में बन्द किया गया. शराबबंदी जरूरत है तो 10 सालों के अंदर शराब का प्रचार क्यों किया?
Source: IOCL





















