'क्या किसी छात्रावास में...' राहुल गांधी पर JDU की पहली प्रतिक्रिया, संजय झा ने क्या कुछ कहा?
Bihar Election 2025: आगामी चुनाव को देख कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. आला नेताओं को बिहार दौरे पर बुलाया जा रहा है. दौरे के साथ विवाद भी जुड़ जा रहा है. राहुल गांधी पर जदयू की प्रतिक्रिया आई है.

Bihar Politics: बिहार दौरे पर आए कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलने पर जदयू का बयान आया है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने पूछा है कि किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक की जाती है? उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता को दरभंगा प्रशासन की तरफ से टाउन हॉल क्लब में कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी गई थी. इजाजत कांग्रेस की मांग के अनुसार प्रशासन ने दिया था.
जदयू सांसद ने कहा कि टाउन हॉल क्लब में सभा करने की इजाजत का कागज है. सभा में किसी को बुलाने पर रोक नहीं लगाया गया था. संजय झा ने कहा कि क्या छात्रावास में राजनीतिक बैठक की जाती है? जदयू सांसद ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. बिहार में किसी को सियासत करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. टाउन हॉल क्लब में कांग्रेस को कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई थी." गौरतलब है कि बिहार चुनाव की राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है.
#WATCH | पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलने पर JDU सांसद संजय झा ने कहा, "...क्या किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक की जाती है?... उन्हें प्रशासन द्वारा वहां(दरभंगा के) टाउन हॉल क्लब में… pic.twitter.com/RPqXfGgiwx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
राहुल गांधी के दौरे से चढ़ा सियासी पारा
कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का बिहार दौरा जारी है. गुरुवार (15 मई, 2025) को राहुल गांधी कार्यक्रम को संबोधित करने दरभंगा पहुंचे. आरोप है कि कांग्रेस नेता को पुलिस ने अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों को रोकने से कोशिश की. राहुल गांधी को रोके जाने से बिहार की सिसायत गर्म हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों को संबोधित करने से रोकने का प्रयास किया गया.
पीछे के रास्ते से पहुंचे अंबेडकर हॉस्टल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पीछे के रास्ते से छात्रों को संबोधित करने पहुंचे. कार्यक्रम में उन्होंने दलित अत्याचार का मुद्दा उठाया. इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आग लगने से हड़कंप, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















