Rahul Gandhi: 'हो गया मेरा काम....', पटना में राहुल गांधी कम शब्दों में बोल गए बड़ी बात
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें छात्रों से बात करने की इजाजत नहीं दी. हालांकि उन्होंने किसी तरह संवाद कर ही लिया.

Rahul Gandhi: बिहार के दरभंगा में कार्यक्रम करने के बाद राहुल गांधी गुरुवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी सिनेमा हॉल में ज्योति बाई फुले पर आधारित फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "फिल्म बहुत अच्छी है, सभी को इसे देखना चाहिए. यह प्रेरणादायी है और समाज को सोचने पर मजबूर करती है. इस मौके
'छात्रों से बात करने की इजाजत नहीं'
वहीं पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें छात्रों से बात करने की इजाजत नहीं दी, लेकिन उन्होंने किसी तरह संवाद कर लिया. राहुल गांधी ने कहा, "हमें जो करना था हमने कर दिया. मैंने वहां जाति जनगणना पर बात की. हमें हॉस्टल के अंदर नहीं जाने दिया शायद इसलिए क्योंकि वहां हालत बहुत खराब थी. उन्होंने मुझ पर केस लगाए हैं और मेरे ऊपर 30-32 केस हैं. ये सभी मेरे मेडल हैं."
#WATCH पटना, बिहार: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दरभंगा पुलिस प्रशासन पर कहा, "... हमें जो करना था हमने कर दिया। मैंने वहां जाति जनगणना पर बात की... हमें हॉस्टल के अंदर नहीं जाने दिया शायद इसलिए क्योंकि वहां हालत बहुत खराब थी... उन्होंने मुझ पर केस… pic.twitter.com/scioQBrrbR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
दरअसल गुरुवार को राहुल गांधी बिहार के दौरे पर थे. उन्होंने दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. उन्हें अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी, लेकिन वे पिछले दरवाजे से पैदल अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं में शिक्षा के अधिकार और सामाजिक न्याय के प्रति जागरूकता फैलाना है.
बिहार चुनाव को लेकर राहुल का अहम दौरा
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और सामाजिक न्याय के एजेंडे के तहत उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी का यह दौरा न सिर्फ विपक्ष की रणनीति का हिस्सा है, बल्कि दलितों और पिछड़ों के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने की कोशिश भी है. वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली. एनडीए नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. बिहार में किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
ये भी पढ़ें: SDO और DSP ने आतंकी...', दरभंगा प्रशासन पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, पूछ दिए ये सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























