Bihar Crime: पूर्णिया में नव निर्वाचीत जिप सदस्य के पति की हत्या, तीन नवंबर को मिली थी जान से मारने की धमकी
विश्वजीत सिंह को बीते तीन नवंबर को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसे लेकर थाना में आवेदन दिया गया था.पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बीच आज उसकी हत्या हो गई.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के पूर्णिया जिले में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य के पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह को अपराधियों ने गोली दाग दी. गोली लगने से रिंटू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जिले के सरसी थाना क्षेत्र की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने फिर से घटना को अंजाम दिया है.
थाने से महज कुछ दूर पर की हत्या
घटना सरसी थाने से महज कुछ ही दूर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई है, जहां गोली मारकर अपराधियों ने जिप सदस्य के पति की हत्या कर दी. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि वो शाम को चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान उन्हें अपराधियों ने गोलियां दाग दीं.
जान से मारने की मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी एक बार विश्वजीत सिंह को बीते तीन नवंबर को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसे लेकर थाना में आवेदन दिया गया था. आवेदन में आशीष सिंह द्वारा उसे मारने की धमकी और हत्या की साजिश का ज़िक्र किया गया था. इसी क्रम में आज उसकी हत्या हो गई.
गौरतलब है कि विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह धमदाहा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से निवर्तमान ज़िला पार्षद थे. इस बार उनकी पत्नी अनुलिका सिंह चुनाव में लड़ी थीं और लगभग 7000 वोट से विजयी हुई थी.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























