Bihar News: छपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार कैदी 12 घंटे में पकड़ा गया, 3 सिपाही सस्पेंड
Bihar News: फरार अभियुक्त नितेश कुमार सीवान के गोरियाकोठी का रहने वाला है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. कई कांड उसके खिलाफ दर्ज हैं. एक बार पहले भी वो जेल से फरार हो चुका था.

Bihar News: छपरा मंडल कारा से बीते रविवार (30 मार्च, 2025) की रात एक कैदी फरार हो गया था. फरार कैदी नितेश कुमार को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 12 घंटे के अंदर उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने की है. इस मामले में तीन सिपाहियों को दोषी मानते हुए उन्हें जेल प्रशासन की ओर से सस्पेंड भी कर दिया गया है.
मंगलवार (01 अप्रैल, 2025) को छपरा के एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष और जिलाधिकारी अमन समीर ने मंडल कारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मंडल कारा के बाहरी परिसर एवं अंदर के हिस्सों की पूर्ण सुरक्षा कायम रखने के लिए भवन प्रमंडल सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
छपरा के जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि इस लापरवाही में जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. तीन सिपाही नंदकिशोर, अरुण कुमार और धनंजय राय को सस्पेंड किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
#JailInspection #DistrictJail #DM #SP #saran #chapra @IPRDBihar
— DISTRICT ADMlNISTRATION SARAN (@Saran_dm) April 1, 2025
जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 01.04.2025 को मण्डल कारा छपरा का सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मण्डल… pic.twitter.com/lRiFVS8np0
कैसे हुई फरार कैदी गिरफ्तारी?
इस पूरे प्रकरण में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जेल से फरार कैदी नितेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई. इसमें सदर एएसपी राजकिशोर सिंह, भगवान बाजार के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और डीआईयू के साथ गोरियाकोठी थाने को लगाया गया. इसके बाद टीम ने मिलकर छापेमारी की और 12 घंटे के अंदर ही फरार कैदी को पकड़ लिया.
फरार कैदी के बारे में कैसे चला पता?
जानकारी के अनुसार, जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन को इसके बारे में तब पता चला जब जेल के बंदियों को गिनती शुरू हुई. इसके बाद एक बंदी कम पाया गया. पता चला कि नितेश कुमार नाम का कैदी नहीं है. इसके बाद जेल प्रसाशन में हड़कंप मच गया. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने इसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी अमन समीर को और एसएसपी के साथ भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को दी.
बता दें कि फरार अभियुक्त नितेश कुमार सीवान के गोरियाकोठी का रहने वाला है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. कई कांड उसके खिलाफ दर्ज हैं. एक बार पहले भी वो जेल से फरार हो चुका था. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद जेल प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, विरोध करने पर पीटा, लूटपाट भी की, बिहार में हो गया बड़ा कांड
Source: IOCL





















