Bihar By Elections: उपचुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, तेजस्वी-ललन सिंह समेत कई नेता मैदान में भरेंगे हुंकार
By Polls Bihar 2022: बिहार में गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव की ताबड़तोड़ रैलियां हैं. उनके साथ ललन सिंह भी रहेंगे. बीजेपी से चिराग और सुशील मोदी भी मैदान में हुंकार भरेंगे.

पटना: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव (By Elections 2022) को लेकर आज यानी कि मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. आज तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), ललन सिंह (Lalan Singh) समेत महागठबंधन के कई नेताओं की गोपालगंज और मोकामा में रैली है. वहीं चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी गोपालगंज में वोट अपील करने वाले हैं. उनके अलावा बीजेपी नेता सुशील मोदी भी गोपालगंज में जनसभा करेंगे.
महागठबंधन के दिग्गजों की आज रैली
उपचुनाव के प्रचार को लेकर मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, महागठबंधन के तमाम बड़े नेता गोपालगंज और मोकामा दोनों जगहों पर आरजेडी प्रत्याशियों के लिए रैली कर रहे. रैली के दौरान ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. तेजस्वी मोकामा और गोपालगंज दोनों जगहों से हुंकार भरेंगे और आरजेडी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
चिराग मांगेंगे बीजेपी के लिए वोट
चिराग पासवान भी आज बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट अपील करेंगे. सोमवार को चिराग ने मोकामा में रोड शो करते हुए सोनम देवी के लिए वोट अपील की थी. उनके साथ विजय सिन्हा भी मौजूद थे. आज गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के लिए वोट अपील करेंगे. इसके अलावा लल्लू मुखिया ने भी बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के लिए वोट को लेकर अपना समर्थन दिया है.
सुशील मोदी ने की वोट अपील
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री बीजेपी नेता सुशील मोदी आज 2 बजे गोपालगंज में रोड शो करेंगे. वैश्य वोटरों को साथ लाने की कवायद करेंगे और बीजेपी के समर्थन में वोट अपील करेंगे. बता दें कि मोदी सोमवार से ही गोपालगंज में कैंप कर रहे. उन्होंने कल एक बैठक भी की. इसमें उन्होंने पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले वह चुनाव प्रचार के लिए मोकामा गोपालगंज जाकर वोट अपील कर रहे थे. बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगी थी.
तीन नवंबर को वोटिंग और छह को परिणाम
बता दें कि दोनों सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग होगी. इसका परिणाम छह तारीख को घोषित हो जाएगा. बीजेपी और आरजेडी की आमने-सामने टक्कर है. दोनों सीटों पर दोनों पार्टियों से सख्त उम्मीदवार उतारे गए हैं. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी प्रत्याशी है. वहीं बीजेपी से सोनम देवी मैदान में हैं. इसके अलावा गोपालगंज में आरजेडी उम्मीदवार मोहन लाल गुप्ता को बीजेपी की सोनम देवी टक्कर देंगी. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में दमखम दिखाया है. दोनों ही जीत का दावा कर रहे. हालांकि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला छह नवंबर को हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'बच्चे की वजह से बिहार में JDU तीसरे नंबर की पार्टी बनी', चिराग पासवान ने CM नीतीश को दिया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















