Bihar Budget 2025 Highlights: महिलाओं और छात्रों पर मेहरबान नीतीश सरकार, कृषि और शिक्षा पर भी जोर, जानें बजट की अहम बातें
Bihar Budget 2025: नीतीश सरकार के इस कार्यकाल का ये आखिरी बजट है. यह बजट सत्र आगामी 28 मार्च तक चलने वाला है. इस बार 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया.

Background
Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में आज (सोमवार) को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार की जनता को लाभकारी योजनाओं की सौगात दी. इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और करीब आठ महीने चुनाव में शेष बचे हैं. इस बार 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया. नीतीश सरकार ने चुनावी लोक-लाभ को देखते हुए महिलाओं पर खास ध्यान दिया है, हालांकि बजट में ग्रामीण महिलाओं के लिए कुछ खास नहीं है.
चुनावी साल के बजट सत्र में विपक्ष भी पूरी तैयारी के साथ सदन में अपनी भूमिका निभा सकता है. निश्चित तौर पर विपक्ष जमकर हंगामा भी कर सकता है. अब देखना होगा कि बजट सत्र में जनता के हित के लिए कुछ निकलकर आता है. नीतीश सरकार के इस कार्यकाल का ये आखिरी बजट है.
3.25 से 3.50 लाख करोड़ के बीच का हो सकता है बजट
बता दें कि 28 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत हुई है. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ था. आज वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे. यह बजट सत्र आगामी 28 मार्च तक चलने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि युवाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में, किसानों के लिए कृषि के क्षेत्र में बजट होगा. इसके अलावा बिजली से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र से संबंधी योजनाओं का ये बजट होगा. उम्मीद है कि पिछले वर्ष 2 लाख 78 हजार करोड़ की राशि का बजट पेश हुआ था तो इस बार सवा तीन लाख करोड़ से साढ़े तीन लाख करोड़ के बीच की राशि का बजट पेश हो सकता है.
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पहले ही कहा था कि इस बजट में 96 लाख गरीब परिवार को दो-दो लाख की आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव बजट में लाया जाएगा. उम्मीद है कि इसकी भी घोषणा होगी. बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे की पूरी संभावना है. आज कयास लगाया जा रहा है कि विपक्ष सरकार को रोजगार एवं अपराध के मुद्दे पर घेरने का प्रयास करेगा.
Bihar Budget 2025 Live: 358 प्रखंडों में बनेंगे एक-एक डिग्री महाविद्यालय
शिक्षा विभाग पर 60974 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वर्तमान में राज्य के 534 प्रखंडों में से 358 प्रखंडों में अंगीभूत/राजकीय डिग्री महाविद्यालय नहीं है. इन प्रखंडों में चरणबद्द तरीके से एक-एक डिग्री महाविद्यालय की स्थापना होगी. वो सरकारी या निजी भी हो सकते हैं.
Bihar Budget 2025 Live: उड़ान योजना के तहत विकसित होंगे कई छेटे हवाई अड्डे
बिहार में राजगीर, सुल्तानगंज (भागलपुर) एवं रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित किया जाएगा. इसी प्रकार छोटे हवाई अड्डा भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा. ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















