Bihar Breaking News Highlights: बिहार के कटिहार में 7 लोगों की मौत, किशनगंज में पति ने की पत्नी की हत्या
Bihar 9th January Updates: बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल जारी है. सुधाकर सिंह लगातार सीएम और उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोल रहे. यहां देखें दिन भर के ताजा अपडेट्स.

Background
पटना: बिहार में दो बड़ी राजनीतिक यात्रा जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का सोमवार को पांचवा दिन है. वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का भी आज पांचवा दिन है. कल कांग्रेस की यात्रा बिहार में आखिरी होगी. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. रविवार को सीएम का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह प्रजनन दर को लेकर जीविका दीदीयों से संवाद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ बोला जिस पर बीजेपी ने बवाल मचा दिया. नेताओं के बयानबाजी लगातार जारी हैं. हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा.
सुधाकर सिंह मामले से भी सियासत गरम है. वह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश पर बयान दे रहे. रविवार को सुधाकर सिंह ने सीएम और बीजेपी को एक बताया. वहीं उपेंद्र कुशवाहा को मुखौटा बताया है. उधर, जेडीयू सुधाकर मामले पर आरजेडी द्वारा एक्शन होने पर जोर दे रही. फिलहाल लालू यादव सिंगापुर में हैं. उनके बिहार आगमन के बाद ही इस मामले पर कुछ स्पष्ट होगा. आरजेडी के नेता भी इस मामले पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे. उधर, पप्पू यादव ने भी सुधाकर सिंह और जगदानंद सिंह का घेराव किया है.
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार करते हैं. फिलहाल वो समाधान यात्रा पर हैं. सीएम पटना में नहीं हैं. ऐसे में स्पष्ट नहीं कि ये जनता दरबार होगा या नहीं होगा. मुख्यमंत्री फिलहाल राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से बातचीत कर रहे और उनकी समस्या का समाधान ढूंढ रहे. बिहार में अपराध का सिलसिला जारी है. रविवार को भी कई जिलों से मर्डर और लूटपाट की सूचना आई है. इसके साथ ही हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान रांची की एक चर्चित महिला पर गोली चलाने के मामले में आरोपी बताए जा रहे. इसके बाद जीतन राम मांझी ने उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Katihar Accident: कटिहार के कोढ़ा में सड़क हादसा
बिहार के कटिहार में जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के दीघरी पेट्रोल पंप के पास एनएच-81 पर ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई. घटना में 7 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या बढ़ भी सकती है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में 50 लाख की रंगदारी मामले में पुलिस को मिली सफलता
मुजफ्फरपुर पुलिस ने व्यवसायी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मामले में सोमवार को 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी ने अपनी सांलीपता स्वीकार की है. एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया है कि डीएसपी नगर राघव दयाल की टीम ने करवाई करते हुए मामले में पांच अपराधी में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधी में अमित कुमार अहियापुर, राजन कुमार मीनापुर और कुंदन कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























