'बीजेपी ने तेली समाज को सबसे ज्यादा...', चुनाव से पहले सम्मान समारोह में BJP ने दिखाई अपनी ताकत
Teli adhikar Sammelan: दिलीप जायसवाल ने कहा कि सुशील मोदी कहते थे कि जो तेली साहू समाज है. वह भारतीय जनता पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण समर्थक है.

Dilip Jaiswal Statement: राजधानी पटना में रविवार को तेली अधिकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से तेली समाज के लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू उपस्थित हुए. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री तेखान साहू ने किया.
दिलीप जायसवाल ने कहा कहा?
कार्यक्रम में तेली समाज की लोगों को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब सुशील कुमार मोदी जीवित थे, तो मैं उनके पास बैठता था. उस वक्त सुशील मोदी कहते थे कि जो तेली साहू समाज है, वह भारतीय जनता पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण समर्थक है.
सुशील कुमार मोदी ये भी कहा करते थे कि तेली साहू समाज का बीजेपी में जितना योगदान है, उसे उतना ही सम्मान देना चाहिए. दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान पुरुष बताते हुए कहा कि पीएम मोदी को किसी जाति में बांधना सही नहीं होगा, लेकिन हम उनके वंशज हैं. यह गर्व की बात है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेली साहू समाज को आज भी भारतीय जनता पार्टी सम्मान देती है और आगे भी सम्मान देने का काम करेगी. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग गाल बजाने का काम करते हैं. हाथी के दो दांत हैं एक खाने के एक दिखाने के और ऐसे लोगों को समाज पहचानता है.
एसके मेमोरियल में जुटे तेली समाज के लोग
बता दें कि आज के ये कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तेली समाज के लोगों का राजनीतिक में उनकी संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी देने के लिए था. चुनावी साल में सभी जाति आधारित रैलियां और समागम बिहार में हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के कई नेताओं के मौजूदगी में रविवार को यह कार्यक्रम एसके मेमोरियल में हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: जातीय गणना के आधार पर पेश हो 2025 का बजट, तेजस्वी यादव की सरकार से मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















