Lalu Yadav: 'आने दो...', निशांत के राजनीति में एंट्री के सवाल पर लालू यादव, कहा- तेजस्वी का सीएम बनना तय
Lalu Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू दरबार के नव रत्न कहे जाने वाले प्रो. डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंच थे. प्रो. डॉ चंद्रिका प्रसाद के लालू यादव से मित्रवत संबंध थे.

RJD Supreme Lalu Yadav: जहानाबाद के रविवार को मीरा बिगहा में अपने मित्र प्रो. डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव के श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने आए लालू यादव (Lalu Yadav) ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर अपनी प्रतिक्रया दी है. साथ ही आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि इस बार तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे और सरकार आरजेडी की बनेगी.
निशांत को राजनीति में आने पर क्या कहा?
आरजेडी सुप्रीमो से जब पत्रकारों ने पूछा कि सी वोटर के सर्वे में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की पहली पसंद माना जा रहा है, तो लालू ने कहा हां सरकार बनेगी. वहीं जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में आना चाहिए? तो लालू यादव ने कहा आने दो.
दरअसल वो कभी लालू दरबार के नव रत्न कहे जाने वाले प्रो. डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंच थे. प्रो. डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव से लालू प्रसाद यादव के मित्रवत संबंध थे. आरजेडी सुप्रीमो अपने मित्र रहे चंद्रिका यादव के चित्र पर माल्यार्पण भी किया और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना भी की.
अजय कुमार ने जताया लालू यादव का आभार
वहीं लालू यादव ने जगन्नाथ पुरी की तर्ज बनवाए जा रहे मंदिर का भी मुआयना किया और पूजा अर्चना की. तकरीबन 45 मिनट रुकने के बाद वो पटना के लिए रवाना हो गए. इधर श्रद्धांजलि में शिरकत करने के लिए प्रो. डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव के पुत्र डॉ अजय कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो का आभार जताया और कहा कि पिता का आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मित्रवत संबंध रहा है.
अजय कुमार ने कहा कि लालू यादव मुख्यमंत्री और भारत सरकार में रेलमंत्री रहते हुए भी मेरे गांव टेंपल सिटी मीरा बिगहा आते रहे हैं और यहां के विकास में उनका अहम योगदान रहा है. मेरे पिता के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर लालू यादव काफी खुश रहा करते थे. शोक की इस बेला में उनका आना पूरे परिवार को संबल देगा.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: जातीय गणना के आधार पर पेश हो 2025 का बजट, तेजस्वी यादव की सरकार से मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























