बिहार: मुंगेर गोलीबारी कांड में बड़ी कार्रवाई, SP-DM के तबादले के बाद 5 थानाध्यक्षों का किया गया ट्रांसफर
चुनाव आयोग ने जिले के 5 थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया है. जिन थानाध्यक्षों का तबादला उनमें पंकज कुमार, महेश प्रसाद यादव, दलजीत झा, शोएब आलम और जयप्रकाश सिंह शामिल हैं.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में 25 अक्टूबर की रात मूर्तिविसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी कांड में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने जिले के 5 थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया है. जिन थानाध्यक्षों का तबादला उनमें पंकज कुमार, महेश प्रसाद यादव, दलजीत झा, शोएब आलम और जयप्रकाश सिंह शामिल हैं. इससे पहले एसपी लिपि सिंगज और डीएम का तबादला किया गया था.
मालूम हो कि मुंगेर में मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान हुई घटना और 29 अक्टूबर को हुए उपद्रव में डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम की शनिवार को मुंगेर SP मानवजीत सिंह ढिल्लो के कार्यालय में पहली बैठक हुई, जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दिन हुए विवाद के बाद उपद्रवियो द्वारा सरकारी संपत्ति की क्षति मामले को लेकर जो कुल 16 एफआईआर हुए है उनकी समीक्षा की गई.
इस संबंध में मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया है, जिसमें पहले 7 सदस्य थे क्योंकि इस मामले कुल 16 प्राथमिकी दर्ज की गई है ऐसे में जांच टीम में अधिकारियों की संख्या बढ़ी है. अब कुल 23 अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हैं, जिनके रिपोर्ट की समीक्षा की गई है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल्स में महागठबंधन आगे, जानें- बिहार में किसकी बन सकती है सरकार?
Bihar Election 2020 Exit Poll Results: NDA-महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर, जानिए किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें
Source: IOCL






















