Bihar News: बांका में लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, 31 टीचर्स पर लटकी सेवा समाप्ति की तलवार
Employed Teachers: सक्षमता परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद से ही कई नियोजित शिक्षक अपने विद्यालय से गायब हैं. इन 31 शिक्षकों की सूची में कई फर्जी शिक्षक भी शामिल हैं.

Action Against Employed Teachers: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित व सुदृढ़ बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में बांका में शिक्षा विभाग ने लापरवाह एवं फर्जी शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिले के कुल 11 प्रखंडों में से 8 प्रखंडों के 31 वैसे लापरवाह नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना सह रजौन बीईओ संजय कुमार यादव ने बड़ी कार्रवाई की है, जो बगैर किसी सूचना के लंबे समय से अपने विद्यालय से गायब हैं.
इन 31 नियोजित शिक्षकों पर अब सेवा समाप्ति की तलवार लटक गई है. इसको लेकर बांका शिक्षा विभाग के जरिए बीते 7 फरवरी को ही एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें इन 31 शिक्षकों की सूची जारी करते हुए संबंधित बीईओ और विद्यालय प्रधान को कड़े निर्देश दिए गए हैं. जारी आदेश में बीईओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया है कि इन शिक्षकों के योगदान पर रोक लगाई जाए और बगैर विभागीय अनुमति के इन्हें विद्यालय में शामिल नहीं कराया जाए.
फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद से फरार हैं शिक्षक
बता दें कि पिछले वर्ष सक्षमता परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद से ही कई नियोजित शिक्षक अपने विद्यालय से गायब हैं. इन 31 शिक्षकों की सूची में कई फर्जी शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष सक्षमता परीक्षा के लिए एक ही टीईटी प्रमाण पत्र का उपयोग करते हुए नौकरी प्राप्त की थी. डीपीओ स्थापना के जारी किए गए कार्यालय आदेश पत्र के अनुसार सर्वाधिक फरार रहने वाले शिक्षकों की संख्या बांका प्रखंड से है, जहां के कुल 12 शिक्षक गायब हैं, वहीं बौंसी के 5, चांदन के 4, फुल्लीडुमर के 3, बेलहर के 2, कटोरिया के 2, अमरपुर के 2 एवं धोरैया के एक शिक्षक सहित कुल 31 शिक्षक शामिल हैं.
इस सम्बंध ने डीपीओ स्थापना सह रजौन बीईओ संजय कुमार यादव ने बताया कि इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया जारी है. ई-शिक्षा कोष से इनके नाम हटाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ये किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा कर दोबारा विद्यालय में योगदान न कर सकें. बांका डीपीओ संजय कुमार यादव ने आगे बताया कि 31 शिक्षकों की पहचान की गई है, जो बगैर किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित हैं.
इनमें से कुछ शिक्षक निगरानी जांच में फर्जी पाए गए हैं, कुछ के विरुद्ध शिक्षा विभाग के जरिए मामला भी दर्ज कराया गया है. इनका वेतन पहले ही बंद किया जा चुका है. अब ई-शिक्षा कोष से इन शिक्षकों के नाम को हटाते हुए सेवा समाप्ति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई बीईओ इन शिक्षकों को विद्यालय में योगदान कराता है, तो वह सीधे जिम्मेदार माना जाएगा.
इन 31 शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
1. देव कुमार दीनबंधु - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर, अमरपुर
2. निभा कुमारी - प्राथमिक विद्यालय कुमराहा, अमरपुर
3. वंशीधर कुमार राय - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मंगरा, बांका
4. पूनम कुमारी - प्राथमिक विद्यालय गोवाबखार, बांका
5. आर्या दिव्या - आरबीएस खमारी, बांका
6. ममता कुमारी - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भोलनी, बेलहर
7. चंद्रकुमार मंकर - प्राथमिक विद्यालय सुराही, बेलहर
8. सद्दाम अंसारी - प्रोन्नत मध्य विद्यालय धोवा उर्दू, बौंसी
9. समुन्दर प्रसाद- प्रोन्नत मध्य विद्यालय जलहर, बौंसी
10. आशुतोष कुमार- प्रोन्नत मध्य विद्यालय खिजुर मुरिया, बौंसी
11. हंस कुमार - प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुशवरना, बौंसी
12. कुमारी सुप्रिया - उत्क्रमित मध्य विद्यालय मणियारपुर, बौंसी
13. खुशबू पांडेय - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खमरवाडीह, चांदन
14. रंजना कुमारी बाजपेयी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनी, चांदन
15. मनोज दास - मध्य विद्यालय धोंघदबार, चांदन
16. एजाज अहमद - उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरा, चांदन
17. दीपक कुमार सिंह - मध्य विद्यालय धनकुंड, धोरैया
18. सुमन कुमार - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धोरियाटीकर, फुल्लीडुमर
19. कपिल कुमार - प्राथमिक विद्यालय लोगांय, फुल्लीडुमर
20. मधुकर कुमार राणा - प्रोन्नत मध्य विद्यालय कटहारा, फुल्लीडुमर
21. कुमारी नीलम - उत्क्रमित उच्च विद्यालय केरवार, कटोरिया
22. मुकेश कुमार - प्रोन्नत मध्य विद्यालय देवासी, कटोरिया
23. सोनी कुमारी - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गर्भातरी, बांका
24. अजय कुमार - राजकीय बुनियादी विद्यालय धनरा, बांका
25. मुकेश कुमार सहनी, राजकीय बुनियादी भतकुंडी, बांका
26. अविनाश कुमार - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चंदन नगर, बांका
27. नीलम कुमारी - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कारीकादो, बांका
28. नीतीश कुमार - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उस्तीगोरा, बांका
29. स्वाति प्रिया - प्राथमिक विद्यालय रिगा, बांका
30. मंजीत कुमार - प्रोन्नत मध्य विद्यालय दोमुहान, बांका
31. आदित्य कुमार - प्रोन्नत मध्य विद्यालय खैराबांध, बांका
ये भी पढ़ेंः बक्सर के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों का घूस लेते वीडियो वायरल, महकमे में मचा हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















