बिहार: आयुष्मान योजना का सच, सहरसा समाहरणालय के गेट पर कैंसर पिड़ित मरीज परिवार सहित धरना पर बैठा
सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के कुम्हरा घाट के एक कैंसर पीड़ित जो आयुष्मान योजना की खातिर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है अंत में परेशान हो समाहरणालय गेट पर परिवार के साथ धरने पर बैठ गया है.

सहरसा: सरकार के आयुष्मान योजना के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के कुम्हरा घाट के एक कैंसर पीड़ित जो आयुष्मान योजना की खातिर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है अंत में परेशान हो समाहरणालय गेट पर परिवार के साथ धरने पर बैठ गया है.
बतातें चलें कि ये कैंसर पीड़ित परिवार पिछले 15 दिन से अपने घर के बाहर अनसन पर बैठा हुआ था और अब जिला प्रशासन से ईलाज कराने की मांग को लेकर आज समाहरणालय गेट पर धरने पर बैठ गया.
अशोक पासवान नाम का यह युवक कैंसर पिड़ित है इनके परिवार में पत्नी सहित 5 बेटी और एक बेटा है. परिवार की माली हालत इतनी खराब है कि ना तो किसी को पढ़ा सके और ना ही किसी बेटी की शादी हीं कर सके हैं. जगह जमीन जो था वो सब बेचकर अपना ईलाज करवाया,फिर भी वो ठीक नहीं हो पाया, फिर कैंसर पीड़ित इस शख्स ने आयुष्मान योजना का कार्ड भी बनवाया लेकिन उस कार्ड का भी लाभ अब तक नहीं मिल सका है.
अशोक की पत्नी की माने तो जगह जमीन बेचकर इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो पाए ,अब हमारे पास पैसा नहीं है कहाँ से इलाज करवा पाएंगे,इसलिए अपने पति के ईलाज को लेकर सरकार से मांग करते हैं कि मेरे पति का ईलाज की व्यवस्था आयुष्मान योजना के तहत कराई जाए जिससे हमें आर्थिक सुविधा मिल सके और मेरे पति की जान बच सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























