बिहार विधानसभा बजट सत्र: सदन के बाहर माले विधायकों का प्रदर्शन, पहले दिन हथकड़ी लगाकर पहुंचे
Bihar Assembly Budget Session 2025: शुक्रवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं.

Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज (28 फरवरी) से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन भाकपा माले के विधायकों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. विधायकों ने हाथ में हथकड़ी लगाकर सदन के प्रदर्शन किया. विधायकों ने कहा भारत के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करना बंद किया जाए. अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के साथ घोर अपमानजनक व्यवहार बंद होना चाहिए.
आज बजट सत्र का पहला दिन है. शुक्रवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. इस मौके पर दोनों सदनों के सदस्यों के साथ-साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद रहे. बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं.
बीजेपी विधायकों को स्पीकर ने कराया शांत
उधर हाथों में जंजीर बांधे पहुंचे लेफ्ट के विधायक सदन के अंदर पहुंचे. सदन के अंदर बीजेपी विधायकों ने वाम दल के विधायकों को बेऊर जेल जाने की सलाह दे दी जिसके बाद हंगामा होने लगा. इस पर विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव ने बीजेपी के विधायक को डांटते हुए चुप रहने के लिए कहा.
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन माननीय बिहार विधान सभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव जी एवं बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायाण सिंह जी से मुलाकात की। pic.twitter.com/HXua1jdu9w
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 28, 2025
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन शुरू होने से पहले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव एवं बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के 62वें निर्वाण दिवस पर महाप्रयाण घाट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि बजट सत्र एक महीने चलने वाला है. तीन मार्च को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार सरकार का बजट पेश करेंगे. नीतीश सरकार का ये आखिरी बजट होगा. इसके बाद बिहार में चुनाव हो जाना है.
यह भी पढ़ें- 'गलती से एक सीट भी आ गई तो…', नीतीश कुमार की पार्टी JDU पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























