एक्सप्लोरर
बिहार में सरकार ने जारी की अधिसूचना, 6 ASP का तबादला
अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के पद पर पोस्टेड अधिकारियों का तबादला हो गया है. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन अफसरों का कैडर ट्रांसफर हुआ है.

पटना : साल के आखिरी दिन बिहार में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के पद पर पोस्टेड अधिकारियों का तबादला हो गया है. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन अफसरों का कैडर ट्रांसफर हुआ है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के पद पर पोस्टेड 6 अधिकारियों के संवर्ग का तबादला कर दिया गया है, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (SSB) से आये थे, इन अफसरों की प्रतिनियुक्ति की अवधि अब समाप्त होने जा रही है. जिसके बाद इन्हें वापस अपने कैडर में भेजा गया है. इस लिस्ट में कोबरा बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (SSB) के दो-दो अधिकारी शामिल हैं. कुमार आलोक वैशाली जिला में, दुर्गेश कुमार औरंगाबाद जिला में, राजेश कुमार सिंह गया जिला में, सूर्यकांत सिंह नालंदा जिला में, हिमांशु शेखर गौरव नवादा जिला और सत्यप्रकाश मिश्रा रोहतास जिला में एएसपी (अभियान) के पद पर कार्यरत हैं. ये सभी अधिकारी 4 साल पहले जनवरी 2017 में बिहार में प्रतिनियुक्त हुए थे, जो अब वापस अपने कैडर में जायेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL


























