Bettiah News: बेतिया की मेयर को पार्षदों ने बनाया बंधक, कई घंटों तक हुआ हंगामा, एक्शन में आई पुलिस
Bihar News: बेतिया वार्ड 14 में योजनाओं के निरीक्षण करने पहुंची मेयर गरिमा देवी का विरोध हुआ. मेयर ने पार्षदों पर बंधक बनाने का आरोप लगाय. पुलिस ने मामले को शांत कराया.
Bettiah News: बेतिया में बुधवार को वार्ड 14 में योजनाओं की जांच करने पहुंची बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. मेयर पर पार्षदों को परेशान करने का भी आरोप लगा. वहीं, घटिया निर्माण होने की सूचना पर मेयर जब जांच के लिए पहुंची तो कहासुनी शुरू हो गई और हंगामा का रूप ले लिया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी. काफी देर तक हंगामा चलता रहा.
वहीं, मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने बताया कि कुछ पार्षदों ने उन्हें बंधक बना लिया था. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला.
पार्षदों ने मेयर पर लगाया गंभीर आरोप
पार्षदों ने कहा कि जांच के दौरान पहुंची मेयर ने अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल की थीं जिसे भीड़ ने जमकर विरोध किया. वहीं, मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने पार्षदों पर अपशब्द भाषा का आरोप लगाया है. दोनों तरफ मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने बेतिया के एसपी सौरभ सुमन के पास एक लिखित आवेदन देकर पार्षदों पर कार्रवाई की मांग की है.
बेतिया नगर निगम में चल रही है गुटबंदी
बता दें कि बेतिया नगर निगम में इन दिनों जमकर गुटबंदी चल रही है. मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने जहां एसपी से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, वार्ड पार्षद को भी अचानक बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बोर्ड की बैठकर में भी हंगामा हुआ था जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया था. अब इस घटना के बाद नगर निगम में सियासत अपने चरम पर है.
ये भी पढ़ें: Motihari News: मोतिहारी में जितिया के मौके पर हुआ बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से मां-बेटी समेत 5 की मौत