बेतिया के DEO रजनीकांत प्रवीण को किया गया निलंबित, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन
Bettiah News: बेतिया के अलावा जिन जिलों में छापेमारी हुई है उनमें समस्तीपुर और दरभंगा भी शामिल है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी के बाद डीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Bettiah DEO Rajnikant Praveen Suspended: बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को निलंबित कर दिया. आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम ने गुरुवार की सुबह डीईओ के बेतिया स्थित आवास समेत कई अन्य जिलों में उनके ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद शिक्षा विभाग ने यह एक्शन लिया है.
इस छापेमारी डीईओ के आवास से टीम को एक से दो करोड़ के बीच रुपये मिले हैं. हालांकि सटीक आंकड़ा अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है. जैसे ही उनके यहां से इतने रुपये मिले तो विभाग के पास जानकारी पहुंची. इसके बाद आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार के आरोपी रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
निलंबन अवधि के दौरान प्रवीण का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया प्रमंडल निर्धारित किया गया है. प्रवीण के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत विभागीय कार्यवाही अलग से प्रारंभ की जाएगी.
समस्तीपुर और दरभंगा में भी छापेमारी
बता दें कि बेतिया के अलावा जिन जिलों में छापेमारी हुई है उनमें समस्तीपुर और दरभंगा भी शामिल है. बेतिया में डीईओ से पहले 2015 से 17 तक रजनीकांत प्रवीण दरभंगा में डीपीओ स्थापना व समग्र शिक्षा अभियान रहे थे. उनकी पत्नी सुषमा कुमारी तिरहुत एकेडमी में शिक्षिका हैं. इसके बावजूद दरभंगा में एक प्राइवेट स्कूल चलाती हैं. यहां भी विजिलेंस ने छापा मारा है. टीम को नकद के साथ दस्तावेज आदि भी मिले हैं. सबकी जांच की जा रही है.
खबर लिखे जाने तक विजिलेंस की छापेमारी हो रही थी. छापेमारी पूरी होने के बाद आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी मिलेगी कि नकद में कुल कितने रुपये जब्त किए गए हैं. नकद के साथ डीईओ के पास से और क्या कुछ मिला है.
यह भी पढ़ें- बेतिया में DEO के घर विजिलेंस का छापा, रुपये देख चौंक गई टीम, नोट गिनने के लिए मंगाई गई मशीन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















