Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर JDU ने उठाए सवाल, सिद्दीकी हत्याकांड में केसी त्यागी की आई प्रतिक्रिया
KC Tyagi News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जेडीयू ने दुख व्यक्त करते हुए हत्या की निंदा की. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस पर बयान दिया है.
Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इस पर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू के मुख्य सलाहकार केसी त्यागी ने रविवार को कहा कि बाबा सिद्दीकी मुंबई के प्रमुख नेताओं में से एक थे और दिवंगत सुनील दत्त के करीबी सहयोगी थे. हम उनकी मौत और हत्या से दुखी हैं. इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल उठता है.
अत्यंत दुखद है यह- राजीव रंजन
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हम लोग तो मर्माहत हैं वह बिहार के थे और बिहार के अनेक समारोह में बाबा सिद्दीकी की उपस्थिति होती थी. मुंबई के एक बेहद लोकप्रिय राजनेता बतौर एमएलए और मंत्री रहे. एक ऐसे नेता की उनकी छवि थी जिन पर कभी किसी तरह के पक्षपात का आरोप नहीं लगा, कभी किसी आपराधिक घटना को लेकर उन पर कोई सवाल नहीं खड़े हुए, लेकिन जिस तरह से कांट्रेक्ट किलिंग के वह शिकार हुए यह अत्यंत दुखद है.
Delhi: JDU leader KC Tyagi reacts to the killing of NCP leader and former Maharashtra minister Baba Siddique, says, "Baba Siddique was one of the prominent leaders of Mumbai and a close associate of the late Sunil Dutt. We are saddened by his death and murder, which raises… pic.twitter.com/4zUvQZ9eN8
— IANS (@ians_india) October 13, 2024
महाराष्ट्र पुलिस पर क्या बोले राजीव रंजन?
आगे जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि एक बार जरूर स्वीकार करना चाहिए कि मुंबई पुलिस ने बहुत जल्द उद्वेदन के दौरान जो जानकारियां मिली उसके आधार पर दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया है तीसरे की भी शिनाख्त हो गई और वह भी बहुत जल्द जेल की सलाखों के पीछे होगा. अब जिसने भी सुपारी दी है उसका पकड़ा जाना बेहद अहम है और हमें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र पुलिस ने पहले भी अच्छा काम किया है इस मामले में भी वह बाबा सिद्दीकी और उनके परिजनों को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी से मुलाकात की बातें याद कर तेजस्वी यादव हुए भावुक, बोले- नहीं है कोई सुरक्षित