Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी से मुलाकात की बातें याद कर तेजस्वी यादव हुए भावुक, बोले- नहीं है कोई सुरक्षित
Tejaswi Yadav News: महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी यादव ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि घटना दुखद है. हत्यारों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की हत्या मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. कुछ दिन पहले जब हम मुंबई गए थे, तो हमने उनसे और उनके बेटे से मुलाकात की थी. यह आश्चर्य की बात है कि मुंबई जैसे शहर में, खासकर बांद्रा के इलाके में अगर वहां ऐसी घटना होती है, तो आप समझ सकते हैं कि कोई भी सुरक्षित नहीं है.
राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर करना चाहिए गौर- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबा सिद्दीकी हमारे ही जिला गोपालगंज के रहने वाले थे. बिहार के ही निवासी थे. हत्यारों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर गौर करना चाहिए. बता दें कि मुंबई में शनिवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से देश के तमाम नेताओं ने दुख जताया है. वहीं, विपक्ष इस हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर कहा, "यह बहुत दुखद है... उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। कुछ दिन पहले जब हम मुंबई गए थे, तो हमने उनसे और उनके बेटे से मुलाकात की। यह आश्चर्य की बात है कि… pic.twitter.com/UuXZEkaIkT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2024
मामले में दो की हुई गिरफ्तारी
बता दें कि बाबा सिद्दीकी राजनीति के अलावा बॉलीवुड सितारों के काफी करीब थे. वह हर साल ईद के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फायरिंग तीन लोगों ने की थी. हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique Shot Dead: वॉच मेकर से कैसे बॉलीवुड से लेकर सियासत तक सिद्दीकी ने बनाई पहचान? बिहार से था खास लगाव