Agnipath Scheme Protest Highlights: बिहार के कई जिलों में हुआ उग्र प्रदर्शन, कहीं ट्रेन में आग लगाई तो कहीं BJP कार्यालय को फूंका
Bihar Agnipath Scheme Protest : बिहार के कई जिलों में अग्निपथ को लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. आरा में स्टेशन पर लूटपाट भी की गई. इस दौरान कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी रहीं.

Background
Agnipath Protest: 'अग्निवीर योजना' को लेकर बिहार में छात्रों का प्रदर्शन गुरुवार की सुबह से जारी है. प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. सुबह-सुबह बिहार के नवादा और जहानाबाद से हंगामा शुरू हुआ. इसके बाद आरा, बक्सर, सहरसा सहित आठ से नौ जिलों में बवाल हो रहा है. आक्रोश में कई जगहों पर ट्रेनों को भी निशाना बनाया गया है. नवादा में यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. सड़क पर आगजनी भी की गई. टायर जलाए गए हैं.
नवादा में छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस योजना को वापस लेने के लिए कहा. नवादा के प्रजातंत्र चौक पर भी आक्रोशित छात्रों का हंगामा दिखा. गुस्साए छात्रों का कहना था कि फिजिकल और मेडिकल होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया है. इस एग्जाम को लिया जाए और जो नई स्कीम है उसे सरकार खत्म करे.
जहानाबाद में काको मोड़ पर प्रदर्शन
नवादा के साथ-साथ बिहार के जहानाबाद में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी. सेना भर्ती की नई स्कीम के विरोध में जहानाबाद में छात्रों ने ट्रेन रोकी. सड़क पर टायर जलाकर काको मोड़ के पास प्रदर्शन किया. छात्रों ने जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर अपने गुस्से का इजहार किया. टायर जलाकर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया. जहानाबाद में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि 16 साल की सेवा बहाल की जाए.
जहानाबाद में उग्र छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाए. पुलिस ने भी लाठी भांज कर उन्हें स्टेशन से खदेड़ा. इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीपीओ और मीडियाकर्मी बाल-बाल बचे. वहीं, दूसरी ओर आरा और बक्सर में भी बवाल देखने को मिला है.
आरा में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया है. स्टेशन पर कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. वहीं, लूट करने की भी बात कही जा रही है. नवादा में रेल ट्रैक जाम होने से किऊल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं. रेलवे ट्रैक और सड़कों पर ही प्रदर्शन जारी है.
बक्सर में एसी कोच के शीशे तोड़े गए
बक्सर में हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी हैं. पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग को छात्रों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है. डुमराव बाजार में राज अस्पताल के पास भी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम किया है. गुस्साए छात्रों ने एसी कोच के शीशे तोड़ दिए हैं.
भभुआ स्टेशन पर रेलवे की संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
पूर्व मध्य रेलवे के भभुआ स्टेशन पर आक्रोशित छात्रों ने रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है. ट्रेन के कोच में आग लगा दी गई. रेलवे के भवन में भी तोड़फोड़ की गई है. छात्रों के हिंसक आंदोलन के कारण सुबह से लेकर शाम तीन बजे तक परिचालन बाधित रहा. रेल अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
महनार-हाजीपुर और लालगंज-मुजफ्फरपुर रोड पर उतरे छात्र
वैशाली में सेना भर्ती के नियम में बदलाव को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. महनार, लालगंज समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने महनार-हाजीपुर सड़क को जाम कर दिया, वहीं, लालगंज में लालगंज-मुजफ्फरपुर सड़क पर तीनपुलवा चौक के पास छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. छात्रों का कहना था कि साल 2021 में जो बहाली निकाली गई थी, उसकी आज तक परीक्षा नहीं ली गई. अब इस तरह की योजना लाकर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















