क्या बदलने वाली है बिहार की राजनीतिक बिसात! सदन में हंगामे के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM नीतीश, चर्चाओं का दौर शुरू
राज्यपाल से मुलाकात से पहले सीएम ने अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पटना: बिहार विधानसभा में हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार देर शाम राजभवन पहुंचे. करीब बीस मिनट तक उनकी मुलाकात राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) से हुई. राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद सूबे के सियासी गलियारों में कयासों का दौर निकल पड़ा है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट किया है.
मुलाकात से पहले की समीक्षा बैठक
बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी दी. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लगातार निगरागी करते रहें
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंवेस्टीगेशन के काम को बेहतर तरीके से ससमय पूरा कराया जाए ताकि अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जा सके. अपराध अनुसंधान काम में किसी प्रकार की कोताही न हो, इसकी लगातार निगरागी करते रहें. उन्होंने कहा कि अपराध का विश्लेषण जिला, अनुमंडल एवं थानावार करते रहे और दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था हर हाल में मेंटेन रहे, इसका ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























