बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, इंटरनेशनल बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ाने का आदेश
सभी जिले में भीड़ भाड़ वाली जगहों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. धार्मिक स्थलों, औद्योगिक इकाईयों और रेलवे की सुरक्षा को लेकर विशेष अलर्ट है.

ADG Kundan Krishnan: पहलगाम हमले के बाद परिस्थितियों को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है. नेपाल से लगने वाले बॉर्डर पर विशेष निगरानी बरतने को कहा गया है. आईएसआई की गतिविधियों को देखते हुए कड़ी चौकसी का अलर्ट है. बिहार से लगने वाली इंटरनेशनल बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ाने का भी आदेश है.
सभी जिलों के एसपी को अलर्ट भेजा
बिहार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कुंदन कृष्णन ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट भेजा है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर हमले से जुड़े वीडियो और कमेंट पर नजर रखने को कहा गया है. साथ ही आतंकी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, इसे लेकर अलर्ट जारी हुआ है. आतंकी संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए राजनीतिक और धार्मिक व्यक्तियों को निशाना बना सकते हैं.
भीड़ भाड़ वाली जगहों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. धार्मिक स्थलों, औद्योगिक इकाईयों और रेलवे की सुरक्षा को लेकर विशेष अलर्ट है. साग्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का निर्देश जारी है. गया स्थित महाबोधि मंदिर, पटना के हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन, बरौनी पाइप लाइन, पटना एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट, बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी बाढ़, गुरु गोविन्द साहब गुरुद्वारा, इण्डियन ऑयल टर्मिनल सिपारा की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
सभी बड़े होटलों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश
पटना में सभी बड़े होटलों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है. विधान सभा, विधान परिषद, सभी सचिवालयों, पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी. सभी जिलों में मॉल, रेलवे स्टेशन, बड़ी दुकान, होटल, रेस्तरों, बस अड्डा, ऑटो स्टैण्ड, हॉस्पीटल, स्कूल्स, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थलों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस निगरानी और गश्त बढ़ाने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: 'आपको पटना का DM बना देंगे', वैशाली में प्रिंस राज से बोले तेजप्रताप, लालू के लाल को 2025 में जीत का है पूरा भरोसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















