बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंद्रशेखर सिंह बने पटना के कमिश्नर, त्यागराजन DM
Bihar Administration: इन सभी अधिकारियों को प्रशासनिक अनुभव के आधार पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. यह बदलाव सरकार की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

Administrative Reshuffle In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. बिहार में 34 IAS अफसरों का तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन तबादलों से कई जिलों और प्रमंडलों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं.
त्यागराजन बने पटना के डीएम
पटना डीएम रहे चंद्रशेखर सिंह पटना के कमिश्नर बनाए गए हैं. गया डीएम त्यागराजन को पटना का नया डीएम बनाया गया है. राजीव रोशन जिलाधिकारी दरभंगा को आयुक्त सारण बनाया गया है. कौशल किशोर जो समेकित बाल विकास सेवा के निदेशक पद पर थे. अब दरभंगा के आयुक्त होंगे. अवनीश कुमार सिंह डीएम मुंगेर को आयुक्त मुंगेर बनाया गया है. बांका के डीएम अंशुल कुमार को पूर्णिया का डीएम बनाया गया है.
सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार को दरभंगा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. कुंदन कुमार जिलाधिकारी पूर्णिया को जिलाधिकारी नालंदा के पद पर भेजा गया है. अरविंद कुमार वर्मा जिलाधिकारी मधुबनी को मुंगेर का डीएम बनाया गया है. धर्मेंद्र कुमार निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा को बेतिया का जिला अधिकारी बनाया गया है.
नवदीप शुक्ला को बांका का जिला अधिकारी बनाया गया है. आनंद शर्मा को मधुबनी व नवीन को जमुई का जिला अधिकारी के पद पर भेजा गया है. राजकुमार जो अभी तक कंफर्ट के प्रबंध निदेशक थे, उनको तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है. वहीं हिमांशु कुमार राय को भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
सौंपी गई हैं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
इन सभी अधिकारियों को प्रशासनिक अनुभव के आधार पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. यह बदलाव सरकार की कार्यप्रणाली को और दुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. बता दें कई जिलों के डीएम और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोशन देकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं.
ये भी पढ़ें: जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव को दिल्ली HC से झटका, जारी रहेगी ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























