Video: बंद क्लासरूम की खिड़की में फंसी बच्चे की गर्दन, कई घंटों तक चीखा-चिल्लाया, वीडियो वायरल
Bihar Viral Video: बिहार के कटिहार में फासिया प्राथमिक विद्यालय में छात्र स्कूल में बंद हो गया. बाहर निकलने की कोशिश में उसकी गर्दन खिड़की में फंस गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के फासिया प्राथमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाली लापरवाही की घटना सामने आई है. यहां एक छात्र स्कूल के अंदर ही बंद हो गया. बताया जा रहा है कि स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी स्कूल बंद करके चले गए, लेकिन छात्र को किसी ने देखा तक नहीं.
बाहर निकलने की कोशिश में खिड़की में फंसी गर्दन
जब छात्र ने खुद को स्कूल के अंदर बंद पाया, तो वह घबरा गया और बाहर निकलने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान उसने खिड़की के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उसकी गर्दन खिड़की में लगी लोहे की सरियों के बीच फंस गई. छात्र दर्द से चीखने और चिल्लाने लगा, लेकिन काफी देर तक उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची.
View this post on Instagram
ग्रामीणों ने छात्र को सुरक्षित निकाला बाहर
करीब दो से तीन घंटे बाद स्थानीय लोगों की नजर स्कूल की खिड़की पर पड़ी, जहां छात्र मदद के लिए पुकार रहा था. इसके बाद गांव वालों ने तुरंत स्कूल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद सरिया काटकर छात्र को बाहर निकाला. गनीमत रही कि समय रहते उसे निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई.
छात्र को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को खतरे से बाहर बताया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि यदि स्कूल प्रशासन सतर्क होता और बच्चों की ठीक से गिनती की जाती, तो यह हादसा टल सकता था.
ये भी पढ़ें-
Video: घर के अंदर मिला 12 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो देख चौंक जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















