Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी की नई तस्वीरें आईं सामने, 3 जुलाई से शुरू होने वाली है अमरनाथ यात्रा
Amarnath Yatra 2025: पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की नई तस्वीरें सामने आई हैं. 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए 3.5 लाख भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Baba Barfani Picture: पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन रही हैं. 18 जून को कुछ शिव भक्तों ने अपने कैमरे में बाबा बर्फानी के शिवलिंग और गुफा की मनमोहक तस्वीरें कैद की. इन तस्वीरों में बाबा बर्फानी अपने पूरे स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं.
यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के उपराजपाल मनोज सिन्हा की ओर से पहली पूजा के बाद सामने आया है, जिसमें गुफा और शिवलिंग को हर कोण से देखा जा सकता है. इन तस्वीरों ने यात्रा शुरू होने से पहले ही भक्तों में उत्साह भर दिया है.
3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है. इस साल यात्रा के लिए करीब 3.5 लाख शिव भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह संख्या पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बावजूद दर्ज की गई है, जो भक्तों की अटूट आस्था को दर्शाता है. यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, ताकि भक्त सुरक्षित रूप से बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें.
बाबा बर्फानी की ये साल 2025 की नई तस्वीर है. जो 18 जून की बताई जा रही है. अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है. घर बैठें करें दर्शन#bababarfani #amarnathyatra #amarnathyatra2025 #bholenath #abpnews pic.twitter.com/5DRHLTJH0F
— ABP News (@ABPNews) June 20, 2025
सुरक्षा और सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम
अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पहलगाम और बालटाल मार्गों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं, आवास और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें.
भक्तों में उत्साह का माहौल
बाबा बर्फानी की नई तस्वीरों और वीडियो ने शिव भक्तों में उत्साह है. हर साल लाखों श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस बार भी भक्तों का विश्वास और उत्साह कम नहीं हुआ है. यात्रा शुरू होने से पहले इन तस्वीरों ने भक्तों को दर्शन का अवसर प्रदान किया है, जिससे उनकी आस्था और गहरी हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























