Wimbledon Final 2023: विंबलडन फाइनल में नोवाक जॉकोविच के सामने कार्लोस एल्कारेज की चुनौती, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
Novak Djokovic: नोवाक जॉकोविच रिकॉर्ड 23 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, नोवाक जॉकोविच के सामने खिताबी मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस एल्कारेज होंगे.

Wimbledon Final 2023 Live Broadcast & Streaming: विंबलडन फाइनल 2023 में नोवाक जॉकोविच के सामने कार्लोस एल्कारेज की चुनौती होगी. नोवाक जॉकोविच की नजर पांचवी बार विंबलडन खिताब जीतने पर होगी. लेकिन नोवाक जॉकोविच के लिए खिताब जीतना आसान नहीं होगा. नोवाक जॉकोविच के सामने खिताबी मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस एल्कारेज होंगे. कार्लोस एल्कारेज अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
नोवाक जॉकोविच और कार्लोस एल्कारेज के बीच विंबलडन फाइनल 2023 का मुकाबला लंदन में खेला जाएगा. वहीं, नोवाक जॉकोविच और कार्लोस एल्कारेज मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. इसके अलावा फैंस डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. जबकि विंबलडन 2023 का खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार रविवार शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
Today, we crown the 2023 Gentlemen's Singles champion 🏆#Wimbledon pic.twitter.com/cBljKOKxkc
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 202315 July 2023 🗓️
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2023
The day unseeded Marketa Vondrousova was crowned #Wimbledon champion. pic.twitter.com/Ut3SLlkJag
रिकॉर्ड 23 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं नोवाक जॉकोविच
गौरतलब है कि नोवाक जॉकोविच रिकॉर्ड 23 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं. जबकि इसके अलावा नोवाक जॉकोविच ने सात बार विंबलडन मेंस सिंगल्स का खिताब जीता है. बहरहाल, विंबलडन 2023 के खिताबी मुकाबले में 36 वर्षीय नोवाक जॉकोविच और 20 साल के कार्लोस एल्कारेज के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी. बताते चलें कि मार्केता वोंद्रोसोवा विमिंस सिंगल्स के फाइनल में ओंस जाबूर को हराकर विंबलडन का खिताब जीतने वाली सबसे कम रैंकिंग्स की और पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गईं हैं. वहीं, अब फैंस की निगाहें नोवाक जॉकोविच और कार्लोस एल्कारेज के बीच खिताबी मुकाबले पर है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















