सौरव गांगुली हर सीरीज में दिन-रात टेस्ट खेलने के पक्ष में, कही ये बड़ी बात
सौरव गांगुली हर सीरीज में दिन-रात टेस्ट खेलने के पक्ष में हैं. सौरव गांगुली ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को प्रत्येक सीरीज में एक दिन-रात टेस्ट मैच खेलना चाहिए. भारत ने पिछले महीने ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेला था.
गांगुली ने द वीक से कहा, "इसे लेकर मैं थोड़ा उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने का एक तरीका है. हर टेस्ट नहीं, लेकिन एक सीरीज में कम से कम एक टेस्ट, दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में होना चाहिए." गांगुली ने कहा कि वह दिन-रात टेस्ट मैच को आयोजित करने के अपने अनुभव को अन्य संघों के साथ साझा करेंगे.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, "मैं अपने अनुभव को बोर्ड के साथ साझा करूंगा और अन्य स्थानों पर लागू करने की कोशिश करेंगे. इस समय हर कोई तैयार है. कोई भी 5000 लोगों के सामने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है."
यहां पढ़ेंमहिला सुरक्षा पर संसदीय समिति ने ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के नुमाइंदों को किया तलब
अब ताला तोड़कर खाली कराया जाएगा इन पूर्व सांसदों का घर
अब बैन हो जाएगी ई-सिगरेट, संसद ने प्रतिबंध लगाने का विधेयक किया पारित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















