वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर को सम्मानित किया जाएगा
सुधीर कुमार चौधरी ने इस बात पर खुशी जाहिर की है.

नई दिल्ली: इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी फैन कम्यूनिटी-इंडियन स्पोर्ट्स फैन ने एक बड़ा कदम उठाया है. यह कम्यूनिटी इंग्लैंड और वेल्स में अगले महीने से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान स्पोर्ट्स फैन्स को सम्मानित करेगी.
इंडियन स्पोर्ट्स फैन विश्व कप के दौरान 'ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्डस' कार्यक्रम में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी उर्फ सुधीर गौतम सहित कई फैन्स को सम्मानित किए जाएंगे.
अवॉर्ड कार्यक्रम में सुधीर सहित दुनिया भर के चार सबसे बड़े फैन्स को सम्मानित किया जाएगा. सुधीर ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा, 'मैं अपने इस पैशन को 18 सालों से टटोल रहा हूं. मैंने इन सालों में 319 वनडे, 66 टेस्ट, 73 टी-20, 68 आईपीएल और 3 रणजी ट्रॉफी मैचों में हिस्सा लिया है. सचिन तेंदुलकर मेरे लिए भगवान के समान हैं और जहां भी होते हैं, मैं कोशिश करता हूं कि मैं उन्हें सपोर्ट करने जरूर जाऊं. इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स ने इस बात को सराहा और ग्लोबल फैन अवॉर्ड के जरिए सम्मानित करने की पहल की, यह बहुत ही खुशी की बात है और मैं इस पुरस्कार को अपने भगवान सचिन को समर्पित करता हूं."
आईपीएल में नहीं खेलने वाले स्टार्क ने बीमा कंपनी के खिलाफ ठोका मुकदमा
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक, किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को छह विकेट से हराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















