Christiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रदर्शन से बौखलाए रोनाल्डो, विरोधी टीम के खिलाड़ी के साथ की ये हरकत
Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो विवादों में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को लिवरपूल के खिलाड़ी मैच एक खिलाड़ी को लात मार दी.

Ronaldo kicks Curtis Jones: मैनचेस्टर यूनाइटेड(Manchester United) के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Christiano Ronaldo) विवादों में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को लिवरपूल(LiverPool) के एक खिलाड़ी को मैच में लात मार दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रोनाल्डो लिवरपूल के खिलाड़ी कर्टिस जोन्स को लात मारते नजर आ रहे हैं.
रोनाल्डो काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि रोनाल्डो अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से बहुत परेशान थे और उन्होंने जान बूझकर कर्टिस जोन्स को लात मारी. रोनाल्डो की ये हरकत प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान की. इस मैच में रोनाल्डो की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को हार का सामना करना पड़ा है. लिवरपूल की टीम ने उसे 5-0 से शिकस्त दी.
🗣️"For me it looked like... I don't want Cristiano getting a red card."
— Empire of the Kop (@empireofthekop) October 24, 2021
Jurgen Klopp on Cristiano Ronaldo's kick on Curtis Jones 👀 #LFC pic.twitter.com/QJ6HbPJ5PQ
रेफरी ने दिखाया येलो कार्ड
इस मुकाबले में लिवरपूल लगातार गोल दाग रही थी, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई थी. इस दौरान रोनाल्डो से एक खिलाड़ी ने गेंद छीनने की कोशिश की और जमीन पर डाइव लगा दी. यह देख रोनाल्डो को गुस्सा आ गया और उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को लात मार दी. रोनाल्डो को इस हरकत के लिए येलो कार्ड दिखाया गया. हालांकि कई फैन्स ने दावा किया कि उन्हें रेड कार्ड दिखाया जाना चाहिए था.
T20 WC: न्यूजीलैंड को हराकर विराट ब्रिगेड की ऐसे मदद करेगी बाबर आजम की पाकिस्तान टीम!
T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच पहले से पहले Team India के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ ये स्टार खिलाड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























