Pro Kabaddi League 2019: पहली जीत की तलाश में उतरेगी पुनेरी पलटन की टीम, आज बंगाल वारियर्स मुकाबला
Pro Kabaddi League 2019: पुनेरी पलटन की टीम की स्थिति फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में बेहद खराब है. टीम अबतक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. आज उसका मुकाबला बंगाल वारियर्स से होगा. ऐसे में वह इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर अंक हासिल करना चाहेगी.

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज दो महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच तमिल तलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच रात 7:30 बजे और आज का दूसरा मैच बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन के बीच रात 8:30 बजे खेला जाएगा.
प्वाइंट्स टेबल में आज के पहले मैच के दोनों टीमों की बात करें तो तमिल तलाइवाज के दो मैच में 6 अंक हैं तो वहीं पटना पाइरेट्स के भी दो मैचों में इतने ही प्वाइंट्स हैं. वहीं दूसरे मैच में टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो बंगाल वारियर्स के भी दो मैचों में 6 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में अभी छठे नंबर पर है. वहीं पुनेरी पलटन की टीम अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. टीम 0 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 11वें नंबर पर है.
कल खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स ने दी मुंबई को पटखनी
पवन सहरावत के सुपर-10 के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 15वें मैच में रविवार को यू-मुम्बा को 30-26 से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बेंगलुरु की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. टीम 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर हैं. वहीं, मुम्बा चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ 11 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
वहीं दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में जीत का क्रम जारी रखते हुए रविवार को हरियाणा स्टीलर्स को 41-21 से करारी शिकस्त दी. चंद्रन रंजीत (11 अंक) और नवीन कुमार (10 अंक) के दमदार खेल से दिल्ली की टीम ने सत्र की तीसरी जीत दर्ज की.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























