Pro Kabaddi League 2019: क्या सीजन सात में जयपुर की टीम दिखाएगी 'पैंथर्स' की चाल
पिंक पैंथर्स का सफर अच्छा चल रहा था लेकिन जैसे-जैसे लीग साल-दर साल आगे बढ़ते चली गई. टीम की लय बिगड़ती चली गई. एक समय तो ऐसा भी आया जब जयपुर की टीम ग्रुप स्टेज पर सारे मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी.

Pro Kabaddi League 2019: पहले सीजन 2014 में मिली जीत के बाद अभी तक जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम कप से दूर है. हालांकि ऐसा नहीं कि टीम खराब खेली हो. 2016 में हुए मुकाबले में जयपुर की टीम रनर अप रही थी. फाइनल मैच में पटना पाइरेट्स ने जयपुर को 37-29 से मात दी थी. पहले सीजन में 8 टींमों ने हिस्सा लिया था. इस टीम का मालिकाना हक बॅालीवुड अभिनेता अभिषक बच्चन के पास है. जयपुर पिंक पैंथर्स का घरेलू मैदान सवाईमानसिंह स्टेडियम है. जहां पर ये टीम अभ्यास के साथ अपने घरेलू मुकाबले भी खेलती है.
प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स का सफर
पिंक पैंथर्स का सफर अच्छा चल रहा था लेकिन जैसे-जैसे लीग साल-दर साल आगे बढ़ते चली गई. टीम की लय बिगड़ती चली गई. पहले सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम साल 2015 में पांचवे स्थान पर पहुंच गई थी. साल 2016 में दो सीजन खेले गए. तीसरा और चौथा. इस साल के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने टीम 6ठे स्थान पर रही थी. लेकिन, 2016 के दूसरे सीजन में टीम ने दमदार वापसी करते हुए रनर अप रही.
साल 2016 के दूसरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम जयपुर पिंक पैंथर्स 2017 में फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज पर सारे मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. टीम के इस प्रदर्शन से फैंस को तगड़ा झटका लगा.
जयपुर पिंक पैंथर्स की उपलब्धियां
प्रो कबड्डी लीग का पहले सत्र जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स 2015 में खिताब के नजदीक तक नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन 2016 के दूसरे सीजन में इस टीम ने दमदार वापसी करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. साल 2017 में इस टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था. ऐसा पहली बार था जब अभिषेक बच्चन की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
इस बार भी सेंटर खिलाड़ी के तौर पर दीपक हुड्डा टीम हैं. वहीं संदीप कुमार लेफ्ट कॉर्नर पर खडे दिखेंग. राइट कॉर्नर पर पवन या अमित हुड्डा नजर आएंगे. ऐसे में इस टीम इस बार कैसा प्रदर्शन कर पाएगी आने वाला वक्त ही बता पाएगा.
Pro Kabaddi League 2019: क्या सीजन सात में दिखेगी दिल्ली की 'दबंगई', टीम है काफी मजबूत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















