ट्रिनबागो की टीम से जुड़े 48 साल के प्रवीण तांबे, CPL में खेलने वाले बनेंगे पहले भारतीय
48 साल के प्रवीण ताम्बे कैरिबियिन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. ट्रिनबागो की टीम ने उन्हें ऑनलाइन नीलामी में खरीदा है.

सेंट जोन्स: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर प्रवीण तांबे कैरिबियिन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. तांबे को फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो ने ऑनलाइन नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया.
IPL 2020 की नीलामी में भी बिके थे तांबे
बता दें कि तांबे इससे पहले IPL 2020 की नीलामी में भी बिके थे, लेकिन 2018 में संन्यास लेने के बाद टी-10 लीग में हिस्सा लेने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल में उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. 48 साल के तांबे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले चुके हैं.
त्रिनिबागो ने आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर फवाद अहमद से भी करार किया है. इनके अलावा फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के टिम सेइफर्ट और जिम्ब्बावे के सिकंदर रजा के साथ भी करार किया.
कोलकाता के खिलाफ दो गेंदो में हैट्रिक ले चुके हैं तांबे
तांबे ने IPL 2014 में कोलकाता के खिलाफ दो गेंदो में हैट्रिक लेने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया था. बता दें कि टी-20 में अब तक सिर्फ दो ही गेंदबाज़ यह कारनामा कर चुके हैं. तांबे से पहले 2010 में चैंपियंस लीग में श्रीलंका के इसुरु उडाना ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
KKR के खिलाफ तांबे ने पहले मनीष पांडे को स्टंप आउट किया था, लेकिन वह गेंद वाइड दी गई थी. इसके बाद अगली दो गेंदो पर तांबे ने दो विकेट लिए थे. इस तरह तांबे ने सिर्फ दो गेंदों में ही हैट्रिक पूरी की थी.
प्रवीण तांबे का IPL करियर
तांबे IPL 2013 में पहली बार इस लीग का हिस्सा बने थे. हालांकि, तांबे ने इस लीग में अपना आखिरी मैच 2016 में खेला था. IPL के 33 मैचों में तांबे के नाम 28 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें-
'जन्मदिन मुबारक हो माही भाई', क्रिकेट दिग्गजों ने इस तरह दी एमएस धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
खत्म हुआ सस्पेंस! नहीं खेला जाएगा 2020 टी-20 विश्व कप, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत
Source: IOCL























