जोकोविक ने फाइनल में एंडरसन को मात देकर हासिल किया चौथा विंबलडन खिताब
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक ने एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से मात देकर अपना चौथा विंबलडन खिताब जीता.

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक ने एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से मात देकर अपना चौथा विंबलडन खिताब जीता. साल 2016 के बाद से अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे जाकोविक ने दो घंटे 18 मिनट में यह खिताब जीता. जोकोविक ने इसके साथ एंडरसन के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 6-1 कर लिया है.
(तस्वीर: ट्विटर) क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में मात देने के बाद एंडरसन ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जॉन इश्नेर को इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे लंबे सेमीफाइनल, छह घंटे 36 मिनट तक चले मैच में हराकर जोकोविक के साथ खिताबी भिड़ंत तय की थी.
A fourth #Wimbledon title: sealed ✅
The moment @DjokerNole would have dreamed of... #TakeOnHistory pic.twitter.com/czu3QgrdHr — Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2018
एंडरसन का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था. इससे पहले वह पिछले साल अमेरिकी ओपन का फाइनल खेल चुके हैं हालांकि दोनों में उन्हें खिताबी चूक का सामना करना पड़ा है. अमेरिकी ओपन के फाइनल में उन्हें राफेल नडाल से मात खानी पड़ी थी.
31 साल के जोकोविक 2006 के बाद पहली बार इस साल टॉप-20 से बाहर हुए थे. लेकिन, अब इस जीत के बाद सोमवार को जारी होने वाले ताजा एटीपी रैंकिंग में वह टॉप-10 में वापसी कर लेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























