सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन को धोनी ने अपने घर बुलाकर कराया लंच
27 मई को आईपीएल फाइनल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. 28 मई को धोनी पूरी टीम के साथ चेन्नई गए और फिर 29 मई को रांची वापस पहुंचे.

नई दिल्ली: सुधीर गौतम, जी हां इनका नाम तो आपने सुना ही होगा. नहीं सुना होगा तो स्टेडियम में भारत के झंडे और शंख के साथ तो जरूर देखा होगा. हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट के सबसे बड़े दीवाने सुधीर गौतम की. भारत का कहीं भी मैच हो और स्टेडियम में सुधीर गौतम न हों ऐसा कभी नहीं हो सकता. भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट फैन हमेशा सचिन और उनसे जुड़ी हुई खबरों को लेकर सुर्खियों में रहता है लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के घर पर देखा गया.
Special Day with Captain Cool @msdhoni, Super Lunch with Super Family at Farm House. Words can't describe the moments spent. Thank You MS Dhoni and Sakshi Di @SaakshiSRawat. Captain Relaxed after winning #IPL2018 @ChennaiIPL. pic.twitter.com/qZHjGm9KCR
— Sudhir Kumar Gautam (@Sudhir10dulkar) June 1, 2018
दरअसल सुधीर गौतम को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने घर पर लंच का लिए बुलाया था. सुधीर ने धोनी के परिवार के साथ लंच करते हुए तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला और लिखा कि स्पेशल दिन कैप्टन कूल के साथ. फॉर्म हाउस पर सुपर फैमिली के साथ सुपर लंच. शुक्रिया एमएस धोनी और साक्षी दी. आईपीएल की जीत के बाद आराम करते हुए कप्तान.

आपको बता दें 27 मई को आईपीएल फाइनल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. 28 मई को धोनी पूरी टीम के साथ चेन्नई गए और फिर 29 मई को रांची वापस पहुंचे.

वहीं अब धोनी को आयरलैंड के साथ होने वाले 2 टी-20 मैचों के दौरान हम उन्हें एक्शन में देख सकते हैं. जिसके बाद टीम इंग्लैंड टूर के लिए रवाना होगी जहां टीम को 3 टी-20, 5 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. आपको बता दें कि इस बार के आईपीएल में धोनी ने 16 मैचों में 455 रन बनाएं.
Source: IOCL






















