एक्सप्लोरर

LIVE GLvsKXIP: पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रनों से दी करारी शिकस्त

LIVE GLvsKXIP, Match 26, Rajkot

GL की पारी:

की पारी भी को नहीं दिला सकी जीत, की 26 रनों से शानदार जीत. नई दिल्ली/राजकोट: दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी भी गुजरात लायंस टीम को पंजाब के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई. हाशिम आमला के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाज़ों के टीम एफर्ट से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस को 14 रनों से हराकर आईपीएल में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. राजकोट में खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन ये उनके लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हाशिम आमला के बेहतरीन अर्धशतक और अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल की आतिशी पारी की मदद से 188 रन बनाए. 188 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात के टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही अपने सबसे बड़े बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कलम(6 रन) का विकेट गंवा दिया. मैक्कलम को संदीप शर्मा की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दिया. मैक्कलम के विकेट के बाद फिंच और कप्तान रैना के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई लेकिन पावरप्ले से पहले फिंच(13 रन) भी संदीप शर्मा का दूसरा शिकार बन गए. फिंच के विकेट के बाद कप्तान रैना का साथ देने उतरे दिनेश कार्तिक ने संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन दूसरे छोर पर खुद कप्तान रैना(32 रन), जडेजा(9 रन), स्मिथ(4 रन) और नाथ(0 रन) के विकेट गंवाते हुए गुजरात की टीम ने अंत में मैच ही गंवा दिया. एक छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (58 नाबाद) ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन अंतिम ओवरों में नटराजन, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा के आगे उनकी एक नहीं चली और टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के लिए करियप्पा ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा अक्षर पटेल और संदीप शर्मा के खाते में भी 2-2 विकेट आए. जबकि मोहित शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले पिछले मैच के शतकवीर हाशिम अमला के अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल में गुजरात लायंस के खिलाफ सात विकेट पर 188 रन बनाए थे. अमला ने 40 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेलने के अलावा शॉन मार्श (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी भी की. अक्षर पटेल ने अंत में 17 गेंदों में 34 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 190 रन के करीब पहुंचाया. गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ ने दो विकेट चटकाए जबकि शुभम अग्रवाल, नाथू सिंह, रविंद्र जडेजा और ड्वेन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे ओवर में ही मनन वोहरा(02) का विकेट गंवाया जिनका नाथू सिंह की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच लपका. कार्तिक इसके साथ ही आईपीएल में 100 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने. अमला और मार्श ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए उम्दा साझेदारी की. अमला ने पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर शुभम अग्रवाल के पहले ही ओवर में दो चौकों के साथ शुरूआत की और फिर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ का स्वागत दो चौकों और एक छक्के के साथ किया. अमला और मार्श ने पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 50 रन तक पहुंचाया. अग्रवाल के आक्रमण में वापसी करने पर मार्श ने उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन टाइ की गेंद पर मिडविकेट पर सुरेश रैना को कैच दे बैठे. उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. अमला ने टाइ के इसी ओवर में चौके के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. अमला ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (31) के साथ मिलकर 12वें ओवर में टीम के रनों का सैंकड़ा पूरा किया. मैक्सवेल ने अग्रवाल पर दो छक्के मारे लेकिन इसी ओवर में अमला ने इस लेग स्पिनर को वापस कैच थमा दिया. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के मारे. बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने अगले ओवर में मैक्सवेल को पगबाधा करके पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 132 रन किया. नये बल्लेबाजों मार्कस स्टोइनिस और अक्षर को इसके बाद रन जुटाने में परेशानी हुई. स्टोइनिस नौ गेंद में सिर्फ सात रन बनाने के बाद टाइ का दूसरा शिकार बने. अक्षर ने 19वें ओवर की पहली तीन गेंद पर ड्वेन स्मिथ पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर लॉन्ग आन पर आरोन फिंच को कैच दे बैठे. रिद्धिमान साहा (10) ने पारी की अंतिम गेंद रन रन आउट होने से पहले बासिल थंपी पर छक्का जड़ा. (20 ओवर) GL: 162/7. # मोहित शर्मा ने पारी के 19वें ओवर में की शानदार गेंदबाजी. # मोहित ने अपने स्पेल में एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 25 रन. # आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत. # संदीप शर्मा कर रहे हैं आखिरी ओवर. # एक गेंद में 27 रनोें की जरूरत. # पंजाब ने गुजरात को 26 रनों से हराया. (18 ओवर) GL: 148/7. WICKET: संदीप शर्मा ने 17वें ओवर में एंड्रयू टाय को किया बोल्ड # टाय ने 12 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. # संदीप ने अपने ओवर में एक विकेट लेकर दिए 14 रन. # नटराजन करा रहे हैं 18वां ओवर. # नटराजन की बेहतरीन गेंदबाजी, दिए सिर्फ 6 रन. (16 ओवर) GL: 128/6. # अक्षर पटेल करने आए 15वां ओवर. # अक्षर की गेंद पर टाय ने जड़ा 90 मीटर लंबा छक्का. # अक्षर पटेल ने इस ओवर में दिए 15 रन. # मोहित शर्मा को 16वें ओवर में कप्तान ने थमाई गेंद. # अपने स्पेल का तीसरा ओवर कर रहे हैं मोहित. # मोहित ने इस ओवर में दिए 7 रन. (14 ओवर) GL: 106/6. # अक्षर पटेल कर रहे हैं 13वां ओवर. WICKET:   को लगा पांचवा झटका, 4 रन बनाकर हुए आउट. 102/5. # अक्षर ने ड्वेन स्मिथ को 4 रन पर किया आउट. # 14वां ओवर करने आए केसी करियप्पा ने पंजाब को दिलाई एक और सफलता. #  ए नाथ पहली गेंद पर हुए आउट. # करियप्पा ने इस ओवर में एक विकेट लेकर दिए 14 रन. (12 ओवर) GL: 95/4. # अक्षर पटेल अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए. # पटेल ने इस ओवर में दिए 8 रन. # 12वें ओवर के लिए कप्तान मैक्सवेल ने करियप्पा को थमाई गेंदबाजी. # जडेजा और कार्तिक पारी को आगे बढ़ाते हुए. WICKET: करियप्पा ने अपनी ही गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच आउट किया. # जडेजा ने बनाए सिर्फ 9 रन. # करियप्पा ने इस ओवर में की अच्छी गेंदबाजी, एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 5 रन. (10 ओवर) GL: 82/3. # नौवां ओवर करने आए अक्षर पटेल की पहली गेंद पर  रैना ने जड़ा शानदार चौका. WICKET: मैक्सवेल ने रैना का बेहतरीन कैच पकड़ा. # अक्षर पटेल को मिला रैना का विकेट. # सुरेश रैना ने 24 गेंदोें पर 32 रन बनाए. # अक्षर पटेल का कामयाब ओवर समाप्त, एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 7 रन. # स्टोइनिस आए गेंदबाजी के लिए. # स्टोइनिस ने 10वें ओवर में दिए 12 रन. (8 ओवर) GL: 63/2. # सातवें ओवर में करियप्पा ने दिए 8 रन. # नटराजन करेंगे आठवां ओवर. # नटराजन ने इस ओवर में दिए 5 रन. (6 ओवर) GL: 50/2. # केसी करियप्पा कर रहे हैं पांचवां ओवर. # करियप्पा के इस ओवर में बने 7 रन. # मोहित शर्मा कर रहे हैं छठा ओवर. को मिली दूसरी सफलता, 13 रन बनाकर हुए आउट. 46/2. # मोहित शर्मा ने पंजाब को दिलाई तीसरी सफलता. # मोहित ने अपने कामयाब ओवर में दिए 7 रन. (4 ओवर) GL: 36/1. # तीसरा ओवर संदीप शर्मा ने किया. # संदीप के ओवर में बने 11 रन. # चौथे ओवर में कप्तान ने टी नटराजन को थमाई गेंद. # नटराजन ने अपने स्पेल के पहले ओवर में दे दिए 11 रन. (2 ओवर) GL: 14/1. # दूसरे ओवर में मोहित शर्मा ने दिए सिर्फ 8 रन. (1 ओवर) GL: 6/1. # संदीप शर्मा के पहले ओवर से आए 6 रन. WICKET: ने पहले ओवर में ही को दिया बड़ा झटका, 6 रन बनाकर हुए आउट. 6/1. # मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

------------------------------

KXIP की पारी

की पारियों से ने बनाए 188 रन. राजकोट में हो रहे आईपीएल के 26वें मुकाबले में गुजरात लायंस ने टॉस जीतने के बाद किंग्स XI पंजाब को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पंजाब ने हाशिम अमला के अर्धशतक, मैक्सवेल और अक्षर पटेल की तूफानी पारियों की मदद से गुजरात के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत खराब रही. दूसरे ही ओवर में नाथू सिंह ने मनन वोहरा को 2 रनों पर आउट करके पंजाब को बड़ा झटका दे दिया. उनके आउट होने के बाद शॉन मार्श और हाशिम अमला ने पंजाब की पारी को संभाला और पावरप्ले में टीम को 50 रनों तक पहुंचा दिया. पंजाब को दूसरा झटका 10वें ओवर में लगा जब एंड्रयू टाय ने शॉन मार्श के रूप में गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई. इसी ओवर में अमला ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. मार्श के बाद आए कप्तान मैक्सवेल ने तूफानी अंदाडज में बल्लेबाजी की और 14 ओवरों में टीम को 128 रनों तक पहुंचा दिया. अमला और मैक्सवेल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की और 17 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. गुजरात की ओर से एंड्रयू ने टाय ने अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट अपने नाम किए. जडेजा, स्मिथ, एन सिंह और अग्रवाल को एक एक विकेट हासिल हुए. (20 ओवर) KXIP: 188/7. # 19वें ओवर में ड्वेन स्मिथ को मिली गेंदबाजी. WICKET: स्मिथ ने अक्षर पटेल का विकेट लिया. # अक्षर ने 17 गेंदोें में 34 रनोें की पारी खेली. # ड्वेन स्मिथ ने अपने ओवर में दे दिए 18 रन. # आखिरी ओवर बासिल थंपी ने किया. # बासिल ने आखिरी ओवर में 12 रन दिए. (18 ओवर) KXIP: 158/5. # बासिल थंपी आए ओवर के लिए. # थंपी ने अपने ओवर में दिए रन 9 रन. # 18वें ओवर में एंड्रयू टाय को बुलाया गया गेंदबाजी के लिए. WICKET: टाय ने लिया स्टोइनिस का विकेट. # स्टोइनिस ने बनाए 7 रन. # टाय ने अपने इस ओवर में दिए 6 रन (16 ओवर) KXIP: 143/4. WICKET: 15वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर मैक्सवेल हुए आउट. # ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए 31 रन. # टाय करेंगे 16वां ओवर. # टाय ने किया अच्छा ओवर, दिए 8 रन. (14 ओवर) KXIP: 128/3. # रविंद्र जडेजा ने 13वें ओवर में दिए 10 रन. # एस अग्रवाल आए गेंदबाजी के लिए, करेंगे 14वां ओवर. # इस ओवर में पंजाब के कप्तान ने दो छक्के लगाए. WICKET: अग्रवाल की बेहतरीन गेंदबाजी, अमला को किया आउट. # हाशिम अमला ने 40 गेंदोें पर शानदार 65 रन बनाए. (12 ओवर) KXIP: 104/2. # पिछले दो ओवरों में पंजाब ने बिना विकेट गंवाए बनाए 16 रन. (10 ओवर) KXIP: 88/2. # 9वें ओवर में अमला ने जडेजा की बॉल पर लगाया बेहतरीन छक्का. # जडेजा ने किया महंगा ओवर, दिए 13 रन. # 10वां ओवर एंड्रयू टाय करने आए. # ग्लेन मैक्सवेल आए बल्लेबाजी करने. # हाशिम अमला की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी. # अमला ने 30 गेंदोें पर पूरा किया अपना अर्धशतक. WICKET: टाय ने आते ही अपनी टीम को दिलाई दूसरी सफलता. # शॉन मार्श 24 गेंदों पर 30 रन बनाकर हुए आउट. (8 ओवर) KXIP: 67/1. # रविंद्र जडेजा ने किया सातवां ओवर, दिए सिर्फ 3 रन # आठवें ओवर में एस अर्गवाल हुए महंगे साबित. # अग्रवाल के ओवर में बने 14 रन. (6 ओवर) KXIP: 50/1. # पांचवां ओवर पंजाब के लिए अच्छा गुज़रा. # बासिल थंपी के ओवर में पंजाब ने बनाए 11 रन. # छठा ओवर एंड्र्यू टाय को मिला. # अमला ने टाय को जड़े दो चौके और एक छक्का. # टाय ने किया महंगा ओवर, दिए 14 रन. (4 ओवर) KXIP: 25/1. # सुरेश रैना करने आए तीसरा ओवर . # रैना ने दिए 6 रन. # नाथू सिंह ने चौथे ओवर में दिए सिर्फ 3 रन. (2 ओवर) KXIP: 16/1. WICKET: दूसरी ओवर की दूसरी ही गेंद पर नाथू सिंह ने लिया विकेेट. # मनन वोहरा दो रन बनाकर हुए आउट. (1 ओवर) KXIP: 11/0. # दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरे मैदान पर. # पहलो ओवर में एस अग्रवाल ने दिए 11 रन. ......................................

टीमें

GL XI: सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ए नाथ, एस अग्रवाल, एंड्र्यू टाय, रवींद्र जडेजा, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एरॉन फिंच, एन सिंह.

KXIP XI: हाशिम अमला, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मनन वोहरा, एमपी स्टोइनिस, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, टी नटराजन, संदीप शर्मा

TOSS: #IPL #GLvsKXIP #GL ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी

----------------------------------------------------------

राजकोट: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसी के घर में शानदार जीत दर्ज करने वाली गुजरात लायंस टीम आईपीएल के अपने अगले मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. गुजरात ने कप्तान सुरेश रैना की 46 गेंदों में 84 रनों की बदौलत शुक्रवार को कोलकाता को मात दी.

गुजरात के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्लम ने अभी तक 258 रन बनाए हैं तो वहीं रैना ने अभी तक 243 रन किए हैं. गुजरात की बल्लेबाजी में इन दोनों के अलावा एरॉन फिंच, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा जैसे नाम होने से उसका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है. पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी मजबूत है. उसके पास हाशिम अमला, डेविड मिलर, ग्लैन मैक्सवेल, ऋद्धिमान साहा, मनन वोहरा हैं, जो बड़ा स्कोर भी कर सकते हैं.

दोनों टीमों की कमजोरी गेंदबाजी है. पंजाब के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उसके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और मुंबई सिर्फ 15.3 ओवरों में मैच जीत गई.

पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संदीप शर्मा, मोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के कंधों पर है. इन तीनों ने मुंबई के खिलाफ अच्छे खासे रन लुटाए थे. मोहित और संदीप को मैक्सवेल ने अभी तक सभी छह मैचों में खिलाया है.

गुजरात की टीम हैट्रिक लेने वाले एंड्रयू टाई पर काफी हद तक निर्भर करेगी. हालांकि पिछले कुछ मैचों में केरल के युवा तेज गेंदबाज बासिल थंपी ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. गुजरात के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NCB और ATS का बड़ा एक्शन, गुजरात की समुद्री सीमा में 80 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार
NCB और ATS का बड़ा एक्शन, गुजरात की समुद्री सीमा में 80 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार
UP Lok Sabha Election 2024: 'ये मन की बात करते है संविधान की नहीं', अखिलेश यादव ने किसानों के कर्ज को लेकर भी जताई चिंता
'ये मन की बात करते है संविधान की नहीं', अखिलेश ने किसानों के कर्ज को लेकर जताई चिंता
यूपी के बलिया से आया ये लड़का आज है बॉलीवुड स्टार, साधारण सा दिखने वाला ये एक्टर कमाता है करोड़ों, पहचाना क्या?
बलिया का सिंपल सा दिखने वाला ये बॉलीवुड स्टार करता है करोड़ों में कमाई, पहचाना?
NEET UG 2024: एडमिट कार्ड रिलीज को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
नीट यूजी एडमिट कार्ड रिलीज को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Akhilesh Yadav के गढ़ में गरजे Amit Shah- ये लोग प्राण प्रतिष्ठा में वोट बैंक के डर से नहीं गएTop News: Amit Shah का बड़ा बयान- ना आरक्षण हटाएंगे..ना  हटाने देंगे | Loksabha Election 2024Akhilesh Yadav के गढ़ में बोले Amit Shah- इन लोगों ने राम मंदिर का मुद्दा भटकाया | Loksabha ElectionPM Modi In Karnataka: दावणगेरे में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NCB और ATS का बड़ा एक्शन, गुजरात की समुद्री सीमा में 80 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार
NCB और ATS का बड़ा एक्शन, गुजरात की समुद्री सीमा में 80 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार
UP Lok Sabha Election 2024: 'ये मन की बात करते है संविधान की नहीं', अखिलेश यादव ने किसानों के कर्ज को लेकर भी जताई चिंता
'ये मन की बात करते है संविधान की नहीं', अखिलेश ने किसानों के कर्ज को लेकर जताई चिंता
यूपी के बलिया से आया ये लड़का आज है बॉलीवुड स्टार, साधारण सा दिखने वाला ये एक्टर कमाता है करोड़ों, पहचाना क्या?
बलिया का सिंपल सा दिखने वाला ये बॉलीवुड स्टार करता है करोड़ों में कमाई, पहचाना?
NEET UG 2024: एडमिट कार्ड रिलीज को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
नीट यूजी एडमिट कार्ड रिलीज को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
S&P Global Ratings: बैंकों को कम देने होंगे लोन, डिपॉजिट न बढ़ने से हो रही चिंता 
बैंकों को कम देने होंगे लोन, डिपॉजिट न बढ़ने से हो रही चिंता 
राजनीति में अपराध, मेंडक से सासाराम और रेप से पोक्सो एक्ट के आरोपित तक...
राजनीति में अपराध, मेंडक से सासाराम और रेप से पोक्सो एक्ट के आरोपित तक...
Karnataka Hassan Scandal: अश्लील वीडियो से जुड़ा पूर्व PM के पोते का नाम, JDS ने बनाई दूरी, जानें विवाद पर क्या बोले कुमारस्वामी
अश्लील वीडियो से जुड़ा पूर्व PM के पोते का नाम, JDS ने बनाई दूरी, जानें विवाद पर क्या बोले कुमारस्वामी
Best Powerful Sedan: ये हैं देश की 5 सबसे पॉवरफुल सेडान, 20 लाख रुपये से कम है कीमत
ये हैं देश की 5 सबसे पॉवरफुल सेडान, 20 लाख रुपये से कम है कीमत
Embed widget