नए ICC नियम के तहत लसिथ मलिंगा को बदलना होगा अपना रन अप: सचिन तेंदुलकर
मलिंगा को सीमित ओवरों के क्रिकेट में अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लार पर प्रतिबंध लगा दिया है.

आईसीसी ने अपने नए नियम के अनुसार ये कहा है कि कोरोना संकट के बीच कोई भी खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं करेगा. लेकिन इस बीच लसिथ मलिंगा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जो रनअप के दौरान ही गेंद को चूम लेते हैं. ऐसे में अब सचिन तेंदुलकर ने उन्हें ये करने से रोका है और कहा है कि अब मलिंगा को अपनी गेंदबाजी और रनअप में थोड़ा बदलाव लाना होगा. यॉर्कर मैन के नाम से मशहूर मलिंगा जब भी गेंद डालते हैं तो इसे डालने से पहले वह हर बार चूमते हैं. उनकी इस आदत पर अब सचिन ने रोक लगाने की बात की है.
मलिंगा को सीमित ओवरों के क्रिकेट में अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. श्रीलंकाई पेसर के पास दुनिया का सबसे अलग गेंदबाजी एक्शन है, खासकर जिस तरह से वह गेंद को रिलीज करते हैं. लेकिन वो हार गेंद पर जब रनअप लेते हैं तो वो ठीक उससे पहले लक के लिए गेंद को चूमते हैं. जो अब शायद उन्हें बदलना होगा.
A certain someone will have to also change his run up routine with the new @icc rules! What say Mali?????#LasithMalinga pic.twitter.com/rHqbXZ3LMj
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 23, 2020
सचिन ने ट्विटर पर मलिंगा की एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में मलिंगा अपनी गेंदबाजी मार्क को शुरू करने के समय गेंद को चूमते हुए दिखाई देते हैं. सचिन ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, " एक खिलाड़ी को आईसीसी के नियमों के बाद अपनी रन-अप रूटीन को भी बदलना होगा! क्या कहते हैं माली?"
महान भारतीय बल्लेबाज ने इस फोटो को मलिंगा के साथ टैग भी किया है और उनसे पूछा है कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं. आईसीसी ने गेंद को चकमाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लार पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Source: IOCL























