ओलंपिक में टॉप टेन में फिनिश करने के लिए बॉक्सिंग में अच्छा प्रदर्शन करना ज़रूरी- किरण रिजिजू
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि ओलंपिक में टॉप टेन फिनिश के लिए बॉक्सिंग में अच्छा प्रदर्शन करना ज़रूरी है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय ओलंपिक खेल के खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन सेशन में हिस्सा लिया. उन्होंने रविवार को बॉक्सर्स के साथ बातचीत की. खेल मंत्री ने कहा है कि ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और टॉप टेन फिनिश के लिए बॉक्सिंग में ज़्यादा से ज़्यादा मेडल लाना होगा.
किरण रिजिजू ने कहा , " बॉक्सिंग भारत को एक स्पोर्टिंग पावर हाउस बनाने में मदद कर सकता है.'' खेल मंत्री ने बॉक्सिंग फेडरेशन के ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम की सराहना करते हुए कहा है,'' इस तरह से आगे भी प्लान बनाना होगा. रविवार को इस ऑनलाइन डिस्कशन में भारत के 140 बॉक्सर्स और कोचों ने हिस्सा लिया.''
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत के 9 मुक्केबाजों ने क्वालीफाई किया था जो कि अब तक ओलंपिक खेलों की इसी स्पर्धा में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. अभी भी भारत के चार मुक्केबाजों के पास आनेवाले क्वालीफाइंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करके टोक्यो 2021 का टिकट अपने नाम करने का मौका है.
खेल मंत्री ने कहा, "बहुत जल्दी भारतीय बॉक्सर्स अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम फिर से शुरू कर पाएं इसके लिए प्रयास जारी है. सबसे पहले वो एथलीट्स अपने ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे जिन्होंने ओलंपिक का टिकट अपने नाम कर लिया है. जो खिलाड़ी ओलंपिक क्वालीफाइंग राउंड्स में हिस्सा लेने वाले हैं उनको भी ट्रेनिंग शुरू करने की इजाज़त दी जाएगी.''
बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि इस प्रयास से खिलाड़ियों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. खेल मंत्री ने लॉक डाउन में खिलाड़ी क्या कर रहे है. उनके घरवाले कैसे है इसके बारे में भी जानकारी लिया है. बॉक्सर विकास कृष्ण ने कहा है कि सरकार की मदद मिलती रहेगी तो भारतीय मुक्केबाज़ वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
मैरी कॉम, अमित पंघाल , पूजा रानी , सिमरनजीत कौर , लोवलीना ,सतीश कुमार , मनीष कौशिक समेत चोटी के सारे मुक्केबाज़ों ने इस डिस्कशन में हिस्सा लिया. हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर सांतियागो निएवा भी इस ऑनलाइन सेशन में खेल मंत्री से जुड़े.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























