अगर RCB प्लेऑफ में नहीं पहुंची तो कौन सी दो टीमें बनेंगी विराट कोहली की बेंगलुरु के लिए खतरा? जानें समीकरण
Virat Kohli RCB In Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. लेकिन आईपीएल की दो टीमें ऐसी हैं, जो विराट कोहली की टीम के लिए टेंशन बढ़ा सकती हैं.

Royal Challengers Bangalore In Points Table: आईपीएल के 18वें सीजन के लीग मैच अब पूरे होने वाले हैं. ये सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहतर जाता नजर आ रहा है. आरसीबी की टीम इस 18वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस वक्त रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. लेकिन क्या आरसीबी से ये जगह कोई और टीम छीन सकती है, जो RCB को प्लेऑफ के रेस से ही बाहर कर देगी. आइए जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कौन सी टीम खतरा बन सकती है.
पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर RCB?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में अब तक 9 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 6 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने 6 मैचों में जीत के साथ 12 अंक हासिल कर लिए हैं. बेंगलुरु के पॉइंट्स टेबल में अंक पहले और दूसरे नंबर पर कायम गुजरात और दिल्ली के बराबर हैं. हालांकि GT और DC ने आरसीबी की तुलना में एक मैच कम खेला है.
RCB के लिए खतरा हैं ये टीमें
विराट कोहली की आरसीबी के लिए मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स बड़ा खतरा बन सकती है. आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में मुंबई कई मैच हार रही थी. लेकिन पिछले चार मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने वापसी की है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब तक 9 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर चुकी है, जबकि MI ने चार मुकाबले हारे हैं. मुंबई की जीत का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो वो पॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ जाएगी.
पंजाब किंग्स भी बेंगलुरु के लिए एक बड़ी टेंशन है. पंजाब की टीम 9 में से 5 मुकाबले जीती है, 3 हारी है और एक मैच ड्रॉ हुआ है. PBKS की टीम 11 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
बेंगलुरु लेगी दिल्ली से बदला?
आरसीबी को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो आगे आने वाले 5 मुकाबलों में से दो मुकाबलों को जीतना होगा. आज दिल्ली में होने वाला मुकाबला भी RCB के लिए अहम साबित हो सकता है. आज रविवार, 27 अप्रैल को बेंगलुरु, दिल्ली से अपनी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी. RCB और DC में जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वो टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर आ जाएगी.
यह भी पढ़ें