Jasprit Bumrah IPL 2025: मुंबई इंडियंस को झटका देने वाली खबर! फिट होने के बाद भी नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
IPL 2025 Mumbai Indians: बुमराह लंबे वक्त से क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं. बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक आईपीएल 2025 में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं.

IPL 2025 Mumbai Indians: जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला इस साल जनवरी में खेला था. बुमराह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. इस बीच एक और खबर मिली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह फिट हो गए हैं. लेकिन वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए अभी आईपीएल 2025 मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे.
बुमराह की वापसी पर अभी संशय है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक बुमराह को वापसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बुमराह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में हैं और फिटनेस पर काम कर रहे हैं. बुमराह क्लीनिकली रूप से फिट हैं. लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए अभी मैदान पर नहीं उतर सकेंगे. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में दिक्कत हुई थी. उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द था.
मुंबई के लिए अभी क्यों नहीं खेल पाएंगे बुमराह -
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला गया था. मुंबई ने पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. उसे इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. बुमराह की बात करें तो वे अभी तक आईपीएल में नहीं खेल पाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह को अभी और वक्त देना चाहती है. वे चाहते हैं कि बुमराह के दोबारा चोटिल होने का खतरा कम से कम रहे. लिहाजा अभी वापसी संभव नहीं है.
मुंबई की आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत -
मुंबई इंडियंस की इस सीजन में खराब शुरुआत हुई. टीम ने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना किया. मुंबई को पहले सीएसके ने हराया और इसके बाद गुजरात टाइटंस ने हराया. हालांकि टीम ने तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी की. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. मुंबई का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मुकाबला 4 अप्रैल को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने कर दी टीम बदलने की मांग, बोर्ड को लिखा लेटर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















