IPL 2025: '18 करोड़ के लायक नहीं हार्दिक पांड्या', मेगा ऑक्शन से पहले किसने की मुंबई के कप्तानी की बेइज्जती
Hardik Pandya IPL 2025: हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पांड्या को 18 करोड़ रुपए में रिटेन करने के सवाल पर जवाब दिया है.
Hardik Pandya IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियम सामने आ गए हैं. अब टीमें छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी का हैरान करने वाला बयान आया है. मूडी आईपीएल टीमों को कोचिंग भी दे चुके हैं. मूडी ने कहा है कि पांड्या को 18 करोड़ रुपए में रिटेन करना चाहिए या नहीं, इसको लेकर श्योर नहीं है. पांड्या पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीमें 18-18 करोड़ के दो खिलाड़ी, 14-14 करोड़ के दो खिलाड़ी और 11-11 करोड़ रुपए के दो खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक इस मसले पर मूडी ने कहा, ''पिछले सीजन में जिस तरह से चीजें हुई हैं, उस हिसाब से रोहित पर कुछ कहा नहीं जा सकता. मुझे लगता है कि बुमराह (जसप्रीत बुमराह) और सूर्यकुमार यादव को 18-18 करोड़ में रिटेन किया जाना चाहिए. पांड्या इस लिस्ट में मुझे नहीं लगता कि शामिल होंगे.''
मूडी ने कहा, ''पांड्या को 14 करोड़ मिल सकते हैं. यह उनकी फॉर्म और फिटनेस पर भी निर्भर करेगा. लेकिन जब आप इन सब एरिया पर बात करते हैं तो क्या आपको लगता है कि उन्हें 18 करोड़ मिलने चाहिए. जब 18 करोड़ खर्च करेंगे तो एक अच्छा मैच विनर खिलाड़ी खरीदेंगे.''
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. इस सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. रोहित को कप्तानी से हटाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब रोहित टीम के साथ रहेंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन पांड्या के लिए पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अभी तक इस लीग में 137 मैच खेले हैं. इस दौरान 2525 रन बनाए हैं. पांड्या 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 64 विकेट भी झटके हैं.
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra Javelin: नीरज चोपड़ा को सुपर स्टार बनाने वाले कोच ने छोड़ा साथ, जानें क्या है कारण