RCB vs PBKS: IPL 2023 में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बने फाफ डु प्लेसिस, देखें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल
Most Sixes In IPL: आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस अब तक IPL 2023 में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ चुके हैं. इसके साथ वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

Faf du Plessis In IPL 2023: आईपीएल 2023 में RCB के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस सबसे ज़्यादा छक्के मारने खिलाड़ी बन गए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 56 गेंदों में 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 84 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 छक्कों के अलावा 5 चौके भी शामिल रहे. इस पारी के बाद डु प्लेसिस अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने इस सीज़न 23 छक्के पूरे कर लिए हैं.
जानें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल
डु प्लेसिस अब तक टूर्नामेंट में 20 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं. वहीं आरसीबी के ही बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट मे 19 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार हुए.
आईपीएल में अब तक सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले टॉप- बल्लेबाज़
- फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी)- 6 पारियों में 23 छक्के.
- ग्लेन मैक्सवेल (आरसीबी)- 6 पारियों में 19 छक्के.
- वेंकटेश अय्यर (केकेआर)- 5 पारियों में 15 छक्के.
- शिमरोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स)- 6 पारियों में 15 छक्के.
- काइल मेयर्स (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 6 पारियों में 15 छक्के.
अब तक टॉप स्कोर हैं डु प्लेसिस
बता दें कि आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. डु प्लेसिस अब तक 6 मैचों की 6 पारियों में 68.60 की औसत और 166.50 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 छक्कों के अलावा 25 चौके भी निकल चुके हैं. वहीं आरसीबी के विराट कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने की लिस्ट में 279 रनों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















