डिविलियर्स ने चुनी अपनी आईपीएल प्लेइंग इलेवन, धोनी को इसलिए बनाया कप्तान
डिविलियर्स की टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी जगह मिली है. लेकिन कप्तान और विकेटकीपर का दोहरा जिम्मा धोनी को मिला.

कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर सवालिया निशान लगा हुआ है. महामारी के खतरे को देखते हुए अप्रैल में ही लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. हालांकि इसी बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 को चुना है. खास बात है कि डिलिवियर्स ने इस टीम में कप्तानी और विकेटकीपिंग की दोहरी जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में दी है.
धोनी ना सिर्फ आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक हैं बल्कि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. धोनी ने 10 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई की है जिसमें से टीम 3 बार खिताब की विजेता बनी है. वहीं धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप, ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड नाम करने के अलावा टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन स्थान हासिल किया.
रोहित-सहवाग ओपनर
डिविलियर्स ने आईपीएल के अपने साथी और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को नंबर तीन के लिए चुना है. मुंबई इंडियंस के कप्तान और टीम को चार बार आईपीएल का खिताब दिला चुके रोहित शर्मा को वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग का जिम्मा दिया गया है.
टीम में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं. इनके अलावा डिविलियर्स ने खुद को नंबर चार, बेन स्टोक्स को नंबर पांच पर जगह दी है. राशिद खान और रबाडा टीम में दो अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं.
डिविलियर्स की आईपीएल टीम: सहवाग, रोहित, कोहली, एबीडी, स्टोक्स, धोनी, जडेजा, राशिद, भुवी, रबाडा, बुमराह.
लॉकडाउन से पहले काउंटी क्रिकेट में पाए गए थे कोरोना वायरस के 17 केस, अब हुआ है खुलासाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















