IPL 2020 KXIP vs RCB: बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, जेम्स नीशम को मिला डेब्यू का मौका
आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी.

KXIP vs RCB: आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. पंजाब के लिए आज न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं RCB ने सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने का फैसला किया है.
टॉस के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि पहले मैच से हमें कई सारी सकारात्मक चीज़ें मिली. मयंक की बैटिंग और हमारी फाइटिंग शानदार थी. के गौतम और क्रिस जॉर्डन आज टीम का हिस्सा नहीं हैं. इनकी जगह मुरुगन अश्विन और जेम्स नीशम को मौका मिला है.
वहीं किंग कोहली ने कहा कि यह एक ताजा विकेट है. दूसरे हाफ में थोड़ी ओस है और जब गेंद गीली हो जाती है तो उसे अंजाम देना मुश्किल होता है. पहले गेंदबाज़ी करने का यह एक बड़ा कारण है. हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉटरेल और युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पड्डिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल.
Source: IOCL























