IPL 2020 KKR vs MI: कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, जानिए दोनों टीमों की Playing XI
आईपीएल 2020 के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी.

IPL 2020 KKR vs MI: आईपीएल 2020 के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. दमदार बल्लेबाज़ों से लैस मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं कोलकाता में इयोन मोर्गेन, सुनील नारेन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल चार विदेशी खिलाड़ी हैं.
टॉस के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. हमने पहला गेम देखा था, यहां कुछ ओस थी. इसलिए हम इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं. इयोन मोर्गेन, सुनील नारेन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल हमारे चार विदेशी खिलाड़ी हैं.
वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि अतीत में जो हुआ, वह अब अतीत है. कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमें सुधार करने की आवश्यकता है. उम्मीद है कि हम दोबारा उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे. हम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रहे हैं. टीम में पोलार्ड जैसा कोई खिलाड़ी हमेशा अच्छा होता है. वह हमारे लिए बहुत बड़ा खिलाड़ी है, उम्मीद है कि वह बाहर आएगा और अपने खेल का आनंद लेगा, जैसे वह हमेशा लेता आया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नारेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गेन, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), निखिल नायक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर और शिवम मावी.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















