भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकने से पहले मिली इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी
Indore Holkar Stadium Bomb Threats: इंदौर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव शांत होने से पहले आई थी. दोनों देशों ने शाम 5 बजे से युद्ध रोक दिया है.

Indore Holkar Stadium: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुक गया है. लेकिन इस जंग के रुकने से पहले इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये धमकी मेल के जरिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दी गई, जिसके बाद बोर्ड ने इ, बारे में जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले जांच की, लेकिन उन्हें ऐसी कोई भी वस्तु नहीं मिली, जिससे किसी व्यक्ति को खतरा हो.
कई क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली
शुक्रवार, 9 मई को भी दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के पास अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसकी शिकायत DDCA ने दिल्ली पुलिस से की. इस मेल में बताया गया था कि 'हमारे पास पूरे भारत के लिए पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल हैं'. इससे एक दिन पहले 8 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
दोबारा शुरू होगा IPL
इंदौर के क्रिकेट स्टेडियम को धमकी मिलने के बाद एक खबर सामने आई कि अब भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा युद्ध रुक गया है. इस बात की जानकारी भारत सरकार की ओर से दी गई है. इसके साथ ही क्रिकेट फैंस के दिल में खुशी है कि जंग भी रुक गई और अब आईपीएल फिर दोबारा शुरू हो सकता है. लेकिन बीसीआई की ओर से इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
दिल्ली-पंजाब के बीच 8 मई को मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. इसके बाद 9 मई को ये ऐलान किया गया कि आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया जाता है. अब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि जल्द ही आईपीएल को फिर से शुरू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
दिल्ली क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, 'पाकिस्तान' स्लीपर सेल ने भेजा मेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















