India vs Japan Hockey Live: भारत बनाम जापान मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
India vs Japan Hockey Live Streaming: आज हॉकी एशिया कप 2025 में भारत का मैच जापान के साथ है, जिसने पहले मैच में 7-0 से जीत दर्ज की थी. जानिए मैच की टाइमिंग, लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

हॉकी एशिया कप 2025 में आज टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी. भारतीय हॉकी टीम का मैच जापान हॉकी टीम के साथ है. भारत ने पहले मुकाबले में चीन को 4-3 से हराया था जबकि जापान ने कजाकिस्तान को 7-0 से रौंदा था. भारत के लिए आज मुश्किल चुनौती है. जानिए मैच कितने बजे से शुरू होगा और इसका लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और जापान पूल ए में शामिल हैं. दोनों टीमों का आज होने वाला मैच एशिया कप 2025 का दूसरा मैच है. भारत का पहला मैच चीन के साथ था, जिसमे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल दागे थे. एक गोल जुगराज ने मारा था. जापान ने पहले मैच में कजाकिस्तान के खिलाफ 7 गोल दागे थे जबकि शानदार डिफेंडिंग से विरोधी को एक गोल भी नहीं मारने दिया.
भारत बनाम जापान मैच कितने बजे शुरू होगा?
हॉकी एशिया कप 2025 में भारत बनाम जापान मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. मैच राजगीर के बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम की पिच नंबर 1 पर खेला जाएगा.
भारत बनाम जापान हॉकी में हेड टू हेड
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ कुल 20 मैच अभी तक खेले हैं. भारत का पलड़ा भारी रहा है, टीम इंडिया ने कुल 17 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 2 बार ही जापान भारत को हरा पाई है. एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है.
भारतीय हॉकी टीम का स्क्वाड
सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, कृष्ण पाठक, सूरज करकेरा, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
भारत बनाम जापान हॉकी मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क हॉकी एशिया कप 2025 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. भारत बनाम जापान मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 3 बजे से सोनी स्पोर्ट्स 1 पर होगा.
All set for the Sunday blockbuster! 🎬 #HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/6rOSdyYDxH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2025
किस एप पर होगी भारत बनाम जापान हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम जापान हॉकी एशिया कप 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर वेबसाइट पर होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























