भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाली हिमा दास के कोच पर लगा यौन शोषण का आरोप
कि पुलिस ने महिला एथलीट की शिकायत को दर्ज कर लिया है. जिसे 22 जून को दर्ज करवाया गया था. खिलाड़ी की उम्र 20 साल है.

नई दिल्ली: स्टार ऐथलीट हिमा दास के कोच निपोन दास पर एक महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली एथलीट को निपोन दास ने गुवाहाटी में कोचिंग दी थी. . इस महिला एथलीट की उम्र लगभग 20 साल है. हालांकि कोच निपोन ने इन आरोपों को 'झूठा और मनगढ़ंत' करार दिया.
महिला खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके साथ मई महीने के बीच में यौन शोषण किया गया था. बता दें कि पुलिस ने महिला एथलीट की शिकायत को दर्ज कर लिया है. जिसे 22 जून को दर्ज करवाया गया था. खिलाड़ी की उम्र 20 साल है. असम के स्पोर्ट्स एवं यूथ वेल्फेयर डिपार्टमेंट के कमिश्नर और सेकेट्ररी आशुतोष अग्निहोत्री ने भी कोच पर लगे इन आरोपों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'निपोन दास पर यौन शोषण का आरोप लगा है। हम जांच करा रहे हैं.' दूसरी ओर, ऐथलीट ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि कोच निपोन ने मई में उसका यौन शोषण किया था.
निपोन ने बताया, 'यह महिला एथलीट जो 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भाग लेती है और मुझ से प्रशिक्षण लेती थी. वह हमेशा मुझे पर असम टीम में चयन के लिए दबाव बनाती थी. मैं ऐसा नहीं कर सका क्योंकि वहां दूसरे खिलाड़ी उससे बेहतर हैं. उसे राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में राज्य टीम में जगह नहीं मिली इसलिए उसने झूठी और मनगढ़ंत शिकायत दायर कर दी.
उन्होंने कहा, "वह अपने आरोपों पर कोई सबूत नहीं दे सकी है. अपनी शिकायत में उसने (लड़की ने) कहा कि यह घटना 18 मई को हुई है, लेकिन उसने 22 जून को मामला दर्ज कराया. मेरे सहायक कोच और कुछ अन्य एथलीटों से भी पूछताछ की गई लेकिन उन सभी ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई घटना नहीं देखी है. यह सब गढ़ा हुआ और झूठा हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उन्हें विश्वास है कि वह निर्दोष साबित होंगे."
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. मैं एक बार थाने जा चुका हूं और पुलिस इस मामले में मुझसे पूछताछ कर चुकी है. अगर मैं गलित साबित हुआ तो मैं सजा के लिए तैयार हूं. लेकिन अभी तक मैंने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया है. बता दें कि वो निपोन ही थे जिन्होंने हिमा को सबसे पहले इंटर डिस्ट्रिक्ट मीट 2016 में सबसे पहले दौड़ते हुए देखा था और फिर उन्होंने हिमा को अपने गांव से 150 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया और कहा कि हिमा का भविष्य एथलेटिक्स में काफी उज्जवल है.
हिमा तब सूर्खियों में आई थी जब उन्होंने फिनलैंड में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में 400 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता था और अपने देश का नाम रोशन किया गया था. हिमा के साथ उनके कोच निपोन को भी इस जीत के लिए बधाई दी गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















