French Open 2025 Winner: फ्रेंच ओपन विनर कार्लोस एलकराज को मिले कितने करोड़, IPL जीतने वाली RCB से ज्यादा या कम, जानिए
French Open 2025 Winner Prize Money: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को फाइनल में हराकर फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया. उनको चैंपियन बनने पर बड़ी रकम मिली है.

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने इटली के जैनिक सिनर को फाइनल में हराकर फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया. 5 सेटों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में सिनर ने भी कड़ी टक्कर दी, कभी ऐसा नहीं लगा कि कोई एक खिलाड़ी अधिक दबाव में हैं और दूसरा अच्छी स्थिति में. अंत में कार्लोस ने बाजी मारी. उन्हें चैंपियन बनने पर उससे भी कहीं अधिक रकम मिली है, जो आईपीएल चैंपियन आरसीबी को मिली थी.
एक तरफ स्पेन नेशंस लीग का फाइनल मैच पुर्तगाल से हार गई, दूसरी तरफ स्पेन के 22 वर्षीय कार्लोस अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा. अल्कारेज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन अंत में उन्होंने अच्छी वापसी की.
शुरूआती 2 सेट हारने के बाद अल्कारेज ने की वापसी
जैनिक सिनर ने पहले सेट में अल्कारेज को 6-4 से हरा दिया था, दूसरा सेट कड़ी टक्कर का रहा लेकिन इसे भी अल्कारेज 6-7 से हार गई. अब उनके लिए करो या मारो सेट में अल्कारेज ने 6-4 से जीत दर्ज कर अच्छी वापसी की.
इसके बाद दोनों सेट बड़े रोमांचक हुए. चौथे सेट में कार्लोस अल्कारेज ने 7-6 से और अंतिम सेट में 7-6 से जीत दर्ज की. ये खिताबी मुकाबला 5 घंटे 29 मिनट तक चला.
फ्रेंच ओपन 2025 विनर प्राइज मनी
अकेले कार्लोस अल्कारेज को फ्रेंच ओपन जीतने पर 2 लाख 55 हजार यूरो मिले हैं. ये आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलने वाली इनामी राशि से भी ज्यादा है. आरसीबी को चैंपियन बनने पर 20 करोड़ रूपये मिले थे, जबकि कार्लोस की इनामी राशि को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करें तो ये 25 करोड़ रूपये बनती है.
लगातार दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब
कार्लोस अल्कारेज ने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. पिछले साल वह फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरिव जूनियर को हराकर चैंपियन बने थे. ये कार्लोस का 5वां ग्रैंडस्लैम है. 2 फ्रेंच ओपन के आलावा वह 2 बार विंबलडन और 1 बार यूएस ओपन जीत चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























