एक्सप्लोरर
श्रीलंकाई फैंस ने मचाया उपद्रव तो मैदान पर धोनी ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
1/15

हार्दिक नाम के एक पेज ने लिखा, 'आप लोग लड़ लो मैं नींद पूरी कर लेता हूं.'
2/15

चिकन बिरयानी नाम का एक पेज लिखता है, जब आपकी मां कहे 'जाओ जाकर स्टेशन से रिश्तेदारों को ले आओ.'
3/15

कॉमिकल लोचा नाम के एक ट्विटर पेज ने लिखा, 'सुनील शेट्टी धोनी को सिखाते हुए...धरती मेरी मां है.'
4/15

एमएस धोनी फैन क्लब नाम के एक पेज ने लिखा, मुझे जगा देना, जब तुम इस शख्स का रीप्लेसमेंट तलाश कर लो.
5/15

मैदान पर धोनी के सोने के लम्हे को दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.
6/15

जब सभी श्रीलंकाई खिलाड़ी खड़े होकर मैच शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे, तब धोनी मैदान पर खुद को आराम दे रहे थे.
7/15

जब दर्शकों ने उपद्रव मचाया और मैच कुछ देर के लिए रूक गया तो धोनी ने मैदान पर ही थोड़ी देर नींद की एक झपकी लेने का मन बना लिया.
8/15

लेकिन जब दर्शक उपद्रव मचा रहे थे तब एक शख्स बिल्कुल शांत और ठंडा था, जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्व कप्तान और कल मैच के हीरो रहे एमएस धोनी की.
9/15

गौरतलब है कि इस दृश्य ने 1996 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की यादें ताजा कर दी, जब कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी.
10/15

मैच दोबारा शुरू करने से पहले दर्शक दीर्घा के कुछ हिस्से से दर्शकों को हटाने के लिए सुरक्षा बलों को बुलाया गया.
11/15

तभी, श्रीलंकाई टीम के समर्थकों के उग्र व्यवहार के चलते खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम भेजना पड़ गया श्रीलंका के समर्थक मैदान में पानी की बोतलें फेंक रहे थे.
12/15

मैच रोकते वक्त रोहित शर्मा 122 रनों पर और महेन्द्र सिंह धोनी 61 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उपद्रव शुरू हुआ. कुछ देर तक खिलाड़ियों को मैदान पर रोकने के साथ ही माहौल को शांत करने की कोशिश की गई. तब रोहित और धोनी मैदान पर ही बैठ गए.
13/15

जिस समय मैदान पर दर्शकों ने उत्पाद मचाना शुरू किया उस सम भारत का स्कोर 44 ओवर के बाद 210 रन था और जीत हासिल करने के लिए उसे सिर्फ आठ रन और चाहिए थे.
14/15

मैदान पर दर्शकों के उपद्रव की वजह से अंपायरों को करीब 35 मिनट तक मैच रोकना पड़ गया.
15/15

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच और श्रृंखला में भारत की 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करने के दौरान यहां भीड़ ने मैच में बाधा डालने की कोशिश की जिससे मैच को लंबे समय तक रोकना पड़ा.
Published at : 28 Aug 2017 12:42 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























